Chhattisgarh

पं धीरेन्द्र शास्त्री का बड़ा बयान: कहा- एशिया की सबसे बड़ी चर्च के सामने करेंगे कथा

बिलासपुर। बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री शनिवार को बिलासपुर पहुंचे। सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए शहर आए शास्त्री का स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उनके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

जशपुर में करेंगे कथा, धर्मांतरण पर जताई चिंता
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा धर्मांतरण का खतरा बस्तर क्षेत्र में है। इसलिए वे आगामी समय में जशपुर में कथा का आयोजन करेंगे। “एशिया की सबसे बड़ी चर्च के सामने कथा करेंगे, ताकि सबको सनातन धर्म की सच्चाई पता चले।”

छत्तीसगढ़ को बताया प्रभु श्रीराम का ननिहाल
जनसमूह को संबोधित करते हुए शास्त्री ने कहा, “छत्तीसगढ़ की भूमि अद्भुत है, यह प्रभु श्रीराम का ननिहाल है। यहां आकर मन प्रसन्न हो गया।” उन्होंने घोषणा की कि 7 नवंबर से दिल्ली से वृंदावन तक पदयात्रा करेंगे और भविष्य में छत्तीसगढ़ में भी पदयात्रा की जाएगी।

नक्सल अभियान के लिए सरकार को दिया साधुवाद
पंडित शास्त्री ने बस्तर में चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि माओवादियों से आग्रह है कि वे “भारत को भारत रहने दें और देश की परंपरा से जुड़कर मूलधारा में लौटें।”

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दौरे को लेकर स्थानीय स्तर पर खासा उत्साह देखने को मिला और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए गए थे।

Related Articles

Back to top button