Chhattisgarh

पंडित राम सरकार पांडेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा में तिलक लगाकर किया गया नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत

पंडित राम सरकार पांडेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा में कक्षा नवमी के नव प्रवेशी छात्र एवं छात्राओं का तिलक लगा करके स्वागत किया गया। स्वागत के इस अवसर में सामुदायिक सहभागिता की सुंदर झलक देखने को मिली। विद्यालय के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसन्दी पर सरपंच द्वय बृहस्पति कश्यप ग्राम पंचायत कुटरा, एवं विद्यानंद बंजारे ग्राम पंचायत सेंदरी की विशिष्ट उपस्थिति रही। विशिष्ट अतिथि की आसंदी पर विराजमान रहे राजू कश्यप कुटरा,देवी निर्मलकर जन भागीदारी विकास समिति अध्यक्ष कुटरा,राम कुमार खरे,राजा राम सिहानी, मनोज आरले,रामकृष्ण पांडेय, कार्यक्रम के अध्यक्ष की आसन्दी पर विद्यालय के प्राचार्य संदीप श्रीवास्तव विराजमान रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए की गई। बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना गीतों से स्वागत किया गया। इसके बाद सरस्वती वंदना एवं अतिथियों का स्वागत गीत से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के उदबोधन की कड़ी में विद्यालय प्राचार्य द्वारा विद्यालय के विकास की रूपरेखा अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत की गई। इसके उपरांत कृषक मंडी समिति के अध्यक्ष राजू कश्यप के द्वारा विद्यालय के हित में बढ़-चढ़कर प्रयास करने की बात कही गई। रामकुमार सिहानी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए विद्यालय परिवार के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।

पूर्व सरपंच रामकुमार खरे ने इस अवसर पर मां सरस्वती की वंदना करते हुए विद्यालय के सभी बच्चों को सफलता के मार्ग में आने वाली कठिनाइयों से ना डरते हुए संघर्ष करने की सलाह दी। इसके उपरांत और जन भागीदारी विकास समिति के अध्यक्ष देवी निर्मलकर के द्वारा आधुनिक समय में आने वाली चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करने की सलाह दी।

मुख्य अतिथि की आसंदी पर विराजमान बृहस्पति कश्यप के द्वारा विद्यालय के विकास में हर संभव सहायता करने की बात करते हुए बच्चों को शिक्षा के माध्यम से ही किस प्रकार आगे बढ़ सकते हैं इसके अनेक उदाहरण प्रस्तुत किये। ग्राम पंचायत सेंदरी के सरपंच विद्यानंद बंजारे के द्वारा शिक्षा के महत्व विषय में बहुत ही सुंदर व्याख्यान देते हुए बच्चों को अध्ययन का लाभ बताया गया। उदबोधन के उपरांत विद्यालय के प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि महोदय के कर कमल से कक्षा नवमी के बच्चों को पुस्तक वितरित करते हुए तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया।

इसके बाद विद्यालय परिवार की ओर से कक्षा नवमी, दसवीं 11वीं 12वीं के प्रथम द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समस्त बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया।कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता अनुराग तिवारी के द्वारा कार्यक्रम में सहभागिता निभाने वाले समस्त अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शित किया गया।

इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के व्यायाम शिक्षक सुरेश कुमार हंस द्वारा बड़े ही सुंदर तरीके से किया गया। आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय की व्याख्याता पंचराम पटेल जी,उमेश चौबे, अवधेश शर्मा, महावीर विजर्सन,मकरम कमलाकर,दौलत राम थवाइत, के के कौशिक, श्रीमती नीलिमा पाठक,श्रीमती काजल कहरा, श्रीमती चंद्रवती रात्रे,आशुतोष प्रकाश राठौर, भुवनेश्वर कश्यप, इन सब के अलावा विद्यालय परिवार के अनेक गणमान्य नागरिक और पंच उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button