रेणुका उद्यान में निगम ने बनाया क्वारंटीन बाड़ा: एक पशु की मौत, सूचना पर पहुंचे हिन्दू जागरण मंच ने लगाया लापरवाही का आरोप, कहा-संक्रमित पशुओं को अलग रखें

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Burhanpur
- Death Of An Animal, Hindu Jagran Manch Reached On Information, Accused Of Negligence, Said, Keep Infected Animals Separate
बुरहानपुर (म.प्र.)33 मिनट पहले
लंपी वायरस से ग्रसित पशुओं की सुरक्षा के लिए नगर निगम द्वारा रेणुका उद्यान में क्वारंटीन बाड़ा बनाया गया है, लेकिन यहां अब तक दो पशुओं की मौत हो चुकी है। एक पशु की पहले मौत हुई थी जबकि दूसरे की शनिवार को हुई। इसे लेकर हिन्दू जागरण मंच के नेताओं ने लापरवाही का आरोप लगाया है।
हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रियंक सिंह ने कहा-संक्रमित और स्वस्थ्य पशुओं को एक साथ रखा जा रहा है ऐसे में दूसरे पशु भी इसकी चपेट में सकते हैं। शनिवार को एक पशु की मौत होने की सूचना पर यहां आए। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले गोवंश की मौत हुई थी, लेकिन इसे लेकर लापरवाही बरती गई।
पशुओं के लिए व्यवस्था जुटाने की मांग
क्वारंटीन बाड़े में पशुओं के लिए चारा, पानी आदि की सुविधा जुटाने की मांग की गई है। हिन्दू जागरण मंच के नेताओं ने कहा कि यहां संक्रमित और स्वस्थ्य पशुओं को अलग अलग रखा जाना चाहिए ताकि स्वस्थ्य पशु संक्रमितों की चपेट में न आए। गौरतलब है कि पहले पशु सड़कों पर घूमते नजर आते थे, लेकिन नगर निगम ने प्रयास कर उन्हें यहां रखना शुरू किया।
Source link