Chhattisgarh

पंडित राम सरकार पांडेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक पालक बैठक संपन्न

जांजगीर, 23 सितंबर । आज पंडित राम सरकार पांडेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा में शिक्षक पालक संघ की बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक का मुख्य एजेंडा था पलकों को बच्चों की वस्तु स्थिति के बारे में जानकारी देना तथा शैक्षिक विकास के लिए बालकों की किस प्रकार से सहायता ली जा सकती है। इस विषय पर विचार करना बैठक का प्रारंभ मां सरस्वती की वंदना से किया गया इसके उपरांत विद्यालय के समस्त व्याख्याताओं ने अपने उद्बोधन में विद्यालय की शैक्षणिक प्रगति और अपने-अपने विषय का विषयगत प्रतिवेदन पालकों के समक्ष प्रस्तुत किया उद्बोधन के सर्वप्रथम क्रम में विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता लोकपाल सिंह जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि आप सभी यहां समय लेकर के अपने बच्चों के बारे में जानने के लिए उत्सुकता पूर्वक इस विद्यालय के प्रांगण में आए हैं मेरे विषय में सभी छात्र बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और जिन छात्रों का प्रदर्शन कमजोर है उन पर मेरे द्वारा अच्छे ढंग से ध्यान दिया जा रहा है उद्बोधन के अगले क्रम में जीव विज्ञान के व्याख्याता दौलत राम थवाइत जी ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा कि हमें बच्चों को लेकर विशेष रूप से सजक रहना होगा तभी हम प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं।

विद्यालय में भौतिक विज्ञान के व्याख्याता महावीर विसर्जन जी ने कहा कि शिक्षक पालक और छात्र तीनों विद्यालय की कड़ी है यदि एक भी कड़ी कमजोर हो गई तो विद्यालय का विकास संभव है हम सबको मिलकर विद्यालय के विकास में सहभागिता देनी होगी विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता कौशिक सर ने कहा विद्यालय में बच्चों का प्रदर्शन निश्चित रूप से अच्छा रहा है और हम सब उसे अच्छा बनाने का प्रयास कर रहे हैं विद्यालय में संस्कृत के व्याख्याता अवधेश शर्मा जी ने कहा कि हम सब तन मन धन से जुड़े हुए हैं और आप देख भी रहे हैं कि अन्य विद्यालयों की तुलना में हमारा विद्यालय उत्कृष्ट है विद्यालय में गणित की व्याख्याता श्रीमती काजल जी ने कहा कि हम सब आपसे सहयोग की अपेक्षा रखते हैं तभी हम खुद अपने को सफल पाएंगे विद्यालय में सामाजिक विज्ञान की व्याख्याता श्रीमती संगीता सिंह ने कहा कि यह खुशी की बात है कि आप अपने बच्चों के बारे में जानने के लिए आए हैं और हम भी आपको यह आश्वासन देते हैं कि शिक्षा के विकास में उनको आगे बढ़ाने में हम पूरा सहयोग करेंगे.विद्यालय में राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता अनुराग तिवारी जी ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि आप अपने बच्चों के शैक्षणिक प्रगति को जानने के लिए यहां स्वयं आए हैं 2017 से आज तक हमने अपने अथक प्रयासों से विद्यालय की शैक्षणिक यात्रा को आगे बढ़ने का प्रयास किया है और उसे ऊंचाई तक ले जाने का भरसक प्रयास करेंगे विद्यालय के रसायन विभाग के व्याख्याता मकरम कमलाकर जी ने कहा कि विज्ञान एक ऐसा ज्ञान है जो लोगों को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है यहां के बच्चे विज्ञान को देखकर सीख रहे हैं और आगे ले जाने के लिए मैं अपना पूरा योगदान आप सबको दूंगा.

विद्यालय के प्राचार्य संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि जब मैं इस विद्यालय पर आया तो विद्यालय में बहुत से कार्य करने पड़े जिन कार्यों की वजह से आज विद्यालय नित प्रगति पर है और आप सब का सहयोग यदि मुझे इसी प्रकार मिलता रहा तो निश्चित रूप से प्रवीण्य सूची में बच्चों को लाने में पूरी तरह से हम आपकी मदद कर पाएंगे पलकों की ओर से अपनी बात रखते हुए रामकृष्ण पांडेय जी ने कहा कि हम अपने आप को स्वयं गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि हमारे बच्चे पंडित राम सरकार पांडेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा में अध्यनरत है. विद्यालय के शिक्षक जैसा निर्देश करेंगे वैसे ही हम बच्चों के विकास में अपना योगदान देते रहेंगे. विद्यालय के पूर्व सरपंच और पालक शिक्षक संघ के संयोजक राम कुमार जी ने कहा कि मेरी बच्ची पहले कमजोर थी लेकिन आज उसकी स्थिति में सुधार आया है यह सब शिक्षकों की देन है. विद्यालय में बड़ी संख्या में बच्चों की माताएं भी शामिल रही जिसमें लक्ष्मीबाई सरस्वती बाई श्रीमती मीना बाई सहित अनेक बच्चों की माताएं शामिल रही और उन्होंने विद्यालय की बहुत अधिक प्रशंसा की वे विद्यालय की शैक्षणिक प्रगति से बहुत अधिक प्रभावित रही।

Related Articles

Back to top button