Chhattisgarh

पंडित रवि शंकर नगर में कचरे का अंबार, महामारी का खतरा

कोरबा। जिले के पंडित रवि शंकर नगर में कचरे का अंबार लगा हुआ है, जिससे कॉलोनी में रहने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कचरे के ढेर से निकलने वाली दुर्गंध ने आम नागरिकों का जीना मुश्किल कर दिया है। बारिश के कारण कचरे की सड़न से क्षेत्र के रहिवासियों में गंभीर बीमारी की संभावना व्यक्त की जा रही है।

यदि समय रहते नगर निगम कोरबा द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो यह बीमारी महामारी का भी रूप ले सकती है। यह स्थिति तब है जब कोरबा पंडित रविशंकर शुक्ला नगर के क्षेत्र में स्वच्छता मुहिम के तहत जनजागृती अभियान चलाया जा रहा है।

लेकिन पंडित रवि शंकर नगर क्षेत्र में कचरे के ढेर और उससे निकलने वाली दुर्गंध से क्षेत्र में बीमारियां फैलने का डर सता रहा है। स्थानीय लोगों ने नगर निगम से मांग की है कि जल्द से जल्द कचरे का निपटान किया जाए और क्षेत्र को स्वच्छ बनाया जाए।

नगर निगम के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही कचरे का निपटान किया जाएगा और क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। लेकिन सवाल यह है कि कब तक कचरे के ढेर से मुक्ति मिलेगी और क्षेत्र के रहिवासियों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा।

Related Articles

Back to top button