Jio के इस प्लान पर 1 रुपए ज्यादा देकर मिल रही है 28 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी

जियो अपने कस्टमर्स को लुभाने के लिए समय-समय पर शानदार रिचार्ज प्लान ऑफर करता रहता है। ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से कंपनी कई प्लान्स में बदलाव भी करती रहती है। ताकि कस्टमर्स का बजट ना बिगड़े।
आज हम आपको जियो की रिचार्ज प्लान बास्केट में शामिल ऐसे दो प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें आप मात्र एक रुपए अधिक खर्च कर 28 दिनों की एक्ट्रास वैलिडिटी बढ़ा सकते हैं।
जियो के 598 और 599 रुपये के प्लान में सिर्फ 1 रुपये का फर्क है, लेकिन इस एक रुपये के फर्क में कई बेनेफिट्स बदल जाते हैं। जियो अपने कस्टमर्स को सिर्फ एक रुपये ज्यादा खर्च करने पर 28 दिनों की एक्सट्रा वैलिडिटी दे रहा है।
598₹ वाला प्लान
* प्लान की वैलिडिटी 56 दिन
* रोजाना 2 जीबी इंटरनेट डेटा
* अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा
* नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 2000 मिनट्स
* हर दिन 100 एसएमएस फ्री
* जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री
* एक साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मुफ्त
599 ₹ वाला प्लान
* प्लान की वैलिडिटी 84 दिन
* रोजाना 2 जीबी इंटरनेट डेटा
* अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग
* नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 3000 मिनट्स
* हर दिन 100 एसएमएस फ्री
* जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री