पंचदिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता का हुआ समापन

बाईस राज्यों के प्रतिभागी हुये शामिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर – स्पेशल ओलंपिक भारत छत्तीसगढ़ एवं अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वधान में राष्ट्रीय प्रतियोगिता बोच्ची महिला पुरुष का पंचदिवसीय आयोजन सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय कुलपति डॉ एल. पी. पटेरिया शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ शामिल थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि बाईस राज्यों के स्पेशल खिलाड़ियों के आने से हमारा अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की पावन धारा की सुशोभित हुआ है एवं इस प्रकार के खेलों का आयोजन उनके बीच अपनी सामंजस्य अनुशासन और विविधता में एकता को दर्शाता है।
विशिष्ट अतिथि बिरंची दास निदेशक मानव संसाधन एसईसीएल बिलासपुर ने अपने उद्बोधन में यह बात कही कि ऐसे बच्चों के प्रति संस्था को संवेदनशीलता का परिचय देते हुये इनको मुख्य धारा में लाने के लिये प्रोत्साहन के साथ जितना हो सके हम सब की भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिये। डॉ एच. एस. होता ने अपने उद्बोधन में यह बात कही कि यह बच्चे ईश्वर की अनुपम कृति है। ऐसे बच्चों के खेलों का आयोजन हमारे विश्वविद्यालय में होते रहना चाहिये और उन्होंने यह बात कही कि किसी भी प्रकार के असुविधा के लिये विश्वविद्यालय परिवार क्षमाप्रार्थी है। तत्पश्चात किरणपाल सिंह चावला ने यह बहुत ही अच्छी बात बताई की बौद्धिक क्षमता कोई समस्या नहीं है। यह इस परिस्थिति में समाज परिवार के साथ-साथ एवं मां बाप की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इन्हें उचित प्रोत्साहन समर्थन संरक्षण देकर आगे बढ़ाना चाहिये। मनीष श्रीवास्तव एच आर एसईसीएल ने भी अपने उद्बोधन से बच्चों को प्रोत्साहित किया। एरिया डायरेक्टर डॉ. प्रमोद तिवारी ने सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुये स्पेशल ओलंपिक भारत के संबंध में जानकारी एवं प्रकाश डालते हुये बताया कि स्पेशल ओलंपिक भारत बौद्धिक दिव्यांग खिलाड़ियों के खेल के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं फैमिली फोरम , यूथ लीडर एवं यंग एथलीट प्रोग्राम पर भी कार्य करते हैं। साथ ही समाज के मुख्य धारा से जोड़ने एवं खिलाड़ी से आपसी सामंजस्य स्थापित करने के लिए यूनिफाइड खेल किया जाता है। यूनिफाइड खेल में बौद्धिक दिव्यांग खिलाड़ी एवं सामान्य खिलाड़ी मिलजुल कर खेल को खेलते हैं जिसमें दिव्यांग खिलाड़ियों में आपसी संबंध से एवं दोस्ती होती है।
बोर्ड मेम्बर एसओबी दिल्ली , नेशनल स्पोर्ट्स एक्सपर्ट राजशेखर , एसओबी दिल्ली ऑफिसियल अभिषेक कुमार , भारतीय खेल प्राधिकरण से देवेंद्र जी उपस्थित हुये , कैम्प इंचार्ज कविता पुजारा ने सभी का आभार एवं अभिनंदन ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में अहम भूमिका ऑफिसियल के रूप में यीतेश साहू , परिरेश ठाकुर , राघवेंद्र सिंह , मौसमी ठाकुर , चंचला पटेल , लेखराम वर्मा , विजय चौरसिया , सौम्या तिवारी , अक्षत शर्मा , शिवम साव , अविचल शर्मा सहित रवि जैन ने इस कार्यक्रम का मंच संचालन किया। खेल के दौरान कलेक्टर संजय अग्रवाल , नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार , सीईओ संदीप अग्रवाल , समाज कल्याण विभाग के जॉइंट डायरेक्टर उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें प्रोत्साहित किये। राष्ट्रीय प्रतियोगिता बोच्ची खेल में पूरे भारत से 22 राज्यों के 250 एथलीट कोच , 50 वालंटियर , 20 रिसोर्स पर्सन भाग लिये। मानसिक दिव्यांग खिलाड़ियों ने पांच दिनों तक बिलासपुर शहर के पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय के प्रांगण में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों के लिये हेल्थ चेकअप डेंटल चेकअप के शिविर का भी आयोजन किया गया। डिवीजन यूएफ 15 यूनिफाइड सीनियर कैटेगरी से पहला स्थान छत्तीसगढ़ से सिमरन पुजारा और सौम्या तिवारी को , दूसरा स्थान झारखंड से सुलेखा कुमारी और रोशन जहान को और तीसरा स्थान पांडिचेरी से राजश्री और राबियातुल बासिरिया ने प्राप्त किया। डिवीजन एफ वन सब जूनियर कैटेगरी से पहला स्थान राजस्थान से रचित ने , दूसरा स्थान हिमाचल प्रदेश से रितिका ने , तीसरा स्थान छत्तीसगढ़ से दिशा ने प्राप्त किया। डिवीजन एफ फोर जूनियर वर्ग से पहला स्थान झारखंड से गीता कुमारी , दूसरा स्थान उत्तर प्रदेश से साक्षी सिंह , तीसरा स्थान पंजाब से भिंदर कौर ने प्राप्त किया। डिवीजन एफ टेन (ए) सीनियर कैटेगरी से पहला स्थान छत्तीसगढ़ से सिमरन पुजारा , दूसरा स्थान हिमाचल प्रदेश से शिवानी , तीसरा स्थान उत्तर प्रदेश से खुशी सिंह ने प्राप्त किया। डिवीजन एम वन सब जूनियर कैटेगरी से पहला स्थान उत्तर प्रदेश से दर्पण सिंह , दूसरा स्थान महाराष्ट्र से नील पाटिल , तीसरा स्थान बिहार से शिवम ने प्राप्त किया। डिवीजन एम सिक्स जूनियर कैटेगरी से पहला स्थान झारखंड से तन्मय तिवारी , वेस्ट बंगाल से सोमोब्रता दास और तीसरा स्थान उत्तराखंड से अभिजीत धार ने प्राप्त किया। डिवीजन एम टेन सीनियर कैटेगरी से पहला स्थान दिल्ली से जयंती शर्मा , दूसरा स्थान उत्तराखंड से पंकज ने और तीसरा स्थान छत्तीसगढ़ से अक्षत साहू ने प्राप्त किया। डिवीजन यूएम नाइन्टीन यूनिफाइड सीनियर कैटेगरी से पहला स्थान राजस्थान से केशव खत्री , पारस सिंह ने , दूसरा स्थान पंजाब से परमवीर सिंह और संकेत सिंह ने और तीसरा स्थान छत्तीसगढ़ से मिथिलेश स्वर्णकार और अक्षत शर्मा ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में शामिल हुये एथलीट ने भी अपना अनुभव व्यक्त किया जिसमें पंजाब की एथलीट सोनिया ने कहा कि मुझे ऐसे खेलों में शामिल होने में बहुत अच्छा लगता हैं वहीं उत्तर प्रदेश के एथलीट दर्पण सिंह ने भी कहा कि मुझे आगे और भी मेडल लाने है , छत्तीसगढ़ के एथलीट ने भी गार्गी साहू ने भी बताया कि उन्हें इन खेलों में शामिल होकर सभी से मिलने में खुशी होती है।