RAIPUR : पर्वतारोही चमन का पत्रकारिता विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में हुआ सम्मान

रायपुर,23 नवंबर | कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में पर्वतारोही चमनलाल कोसे का सम्मान किया गया | इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ आनंद बहादुर एवं जनसंचार विभाग अध्यक्ष डॉ शाहिद अली ने पुष्प गुच्छ भेंट कर चमन का सम्मान किया |कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ आनंद ने संबोधित करते हुए कहा किसी भी कार्य की सफलता तब रंग लाती है जब वह मानवता के लिए काम आए | जनसंचार विभाग अध्यक्ष डॉक्टर शाहिद ने चमन कि इस उपलब्धि पर खूब सराहा और उज्ज्वल भविष्य के लिए चमन को विवि द्वारा यथासंभव सहयोग ,एवम उज्ज्वल भविष्य की कामना की |
चमन समाज कार्य विभाग के प्रथम वर्ष के विद्यार्थी हैं | इस अवसर पर चमन के ट्रेनर राहुल गुप्ता उपस्थित थे उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान क्या सिखाया यह स्मृति साझा की | कार्यक्रम में चमन एवं उनके साथी शशांक मसि जो कि पूर्व में भी पर्वतारोहण कर चुके हैं। उन्होंने माउंट फ्रेंडशिप के पर्वतारोहण के दौरान घटी घटनाओं और स्मृतियों को साझा किया और बताया की पर्वत की चोटी पर पहुंचने के पश्चात कैसी विपरीत परिस्थितियों में चंद मिनटों में ही बस कुछ तस्वीरें वे कैद कर पाए | और साहस के साथ यह मंजिल पाये , विश्वविद्यालय के सहपाठियों को भी ऐसे गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया |