Chhattisgarh

न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल में बाल दिवस पर ‘Rhapsody’ थीम आधारित सोलो डांस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

कोरबा, 14 नवंबर 2025।
बाल दिवस के अवसर पर न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल, कोरबा में “Rhapsody” थीम पर आधारित सोलो डांस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। बच्चों की प्रतिभा, उत्साह और रचनात्मकता से भरपूर इस कार्यक्रम में विद्यालय परिसर उत्सव के माहौल में डूबा रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक मोदी (चेयरमैन, कृष्णा ग्रुप, कोरबा) थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजा मोदी (डायरेक्टर, कृष्णा ग्रुप), रमनदीप शर्मा तथा किशोर कुमार साहू (चेयरमैन, न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल) उपस्थित रहे। अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों की सराहना की।

प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विभिन्न श्रेणियों में आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए। मंच पर बच्चों की लय, अभिव्यक्ति और ऊर्जा ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। निर्णायक मंडल ने प्रस्तुतियों को अभिव्यक्ति, रचनात्मकता और तालमेल के आधार पर मूल्यांकित किया।

प्रतियोगिता के परिणाम

श्रेणी 1 – कक्षा 3 से 4

प्रथम: आदिश्री राजेश (कक्षा IV A)

द्वितीय: खुशी पटेल (कक्षा III A)

तृतीय: ऋत्विक नरंग (कक्षा III E) एवं वान्या चतुर्वेदी (कक्षा III D)

श्रेणी 2 – कक्षा 5 से 6

प्रथम: अन्वी सिंह (कक्षा VI C)

द्वितीय: भाव्या साहू (कक्षा V A)

तृतीय: रितिका राठिया (कक्षा VI E)

श्रेणी 3 – कक्षा 7 से 8

प्रथम: अवनी यादव (कक्षा VII C)

द्वितीय: अक्षया अग्रवाल (कक्षा VII B)

तृतीय: हुती आनंद (कक्षा VIII D) एवं शिया चतुर्वेदी (कक्षा VIII C)

श्रेणी 4 – कक्षा 9 से 12

प्रथम: ओम पांडे (कक्षा XI D)

द्वितीय: अर्शवीर सिंह (कक्षा X A)

तृतीय: संजना सोरेन (कक्षा XII B)

कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के डायरेक्टर दिलीप कुमार साहू, प्राचार्य डी.एस. राव, उप-प्राचार्य कीर्ति हरित, हेड मास्टर जगजीत सिंह और सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंधन ने प्रतिभागियों की उत्कृष्ट प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम ने बाल दिवस को यादगार और उत्साहपूर्ण बना दिया।

Related Articles

Back to top button