न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल में स्कोलास्टिक पुस्तक मेले का आयोजन

कोरबा,। न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल, कोरबा में स्कोलास्टिक पुस्तक मेले का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों के लिए ज्ञान और साहित्य की रोचक दुनिया प्रस्तुत की गई। मेले का उद्घाटन शाला के चेयरमैन श्री किशोर कुमार साहू ने किया। इस अवसर पर शाला के डायरेक्टर दिलीप साहू, प्राचार्य डी.एस. राव, उप-प्राचार्या श्रीमती कीर्ति हरित तथा हेडमास्टर जगजीत सिंह सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

उद्घाटन अवसर पर चेयरमैन किशोर कुमार साहू ने विद्यार्थियों को पढ़ने की अमूल्य आदत विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि पुस्तकें ज्ञान और आत्मविकास का माध्यम हैं और विद्यार्थियों को इनके साथ जीवनभर का संबंध बनाना चाहिए।
मेले में पुस्तकों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की गई। इसमें छोटे बच्चों के लिए चित्र कथाओं से लेकर उपन्यास, संदर्भ पुस्तकें और वरिष्ठ विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी साहित्य शामिल था। इस समृद्ध संग्रह ने विद्यार्थियों के लिए एक आनंदमय और प्रेरक वातावरण तैयार किया, जहाँ वे अपनी पसंद की पुस्तकें चुन और खरीद सकते थे।
“पढ़ने से न केवल शब्दावली और समझ का विकास होता है, बल्कि कल्पना और रचनात्मकता के द्वार भी खुलते हैं। पुस्तकें जीवन की श्रेष्ठ संगिनी हैं।”
— प्राचार्य, डी.एस. राव
न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल, कोरबा में स्कोलास्टिक पुस्तक मेले का उद्घाटन करते चेयरमैन किशोर कुमार साहू।