लुटेरा बैंककर्मी की करतूत, ग्राहकों के बदले मांबाइल नंबर और खाते से निकाल लिए दो करोड़ 32 लाख, शेयर बाजार में करता था ट्रेडिंग

ग्राहकों के खाते की राशि को खुद के खाते में ट्रांसफर करने वाले बैंक के क्लर्क को कोतवाली पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। ग्राहकों के खाते से आरोपित ने दो करोड़ 32 लाख 17 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है।
राजनांदगांव। ग्राहकों के खाते की राशि को खुद के खाते में ट्रांसफर करने वाले बैंक के क्लर्क को कोतवाली पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित आदेशराज भावे (30) शहर के ममता नगर गली नंबर सात वार्ड 18 का रहने वाला है, जो शहर के सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा में क्लर्क के पद पर कार्यरत था।
आरोपित ने बैंक के ऐसे ग्राहकों के खाते की राशि अपने अकाउंट में ट्रांसफर की है, जिन ग्राहकों का मोबाइल नंबर बैंक में लिंक नहीं है। उन्हीं ग्राहकों के खाते से आरोपित ने बीते एक दिसंबर 2022 से 31 दिसंबर 2023 के बीच दो करोड़ 32 लाख 17 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।