नौ हजार की सैलरी में करोड़ों के ठाठ: गणेश और राजू जायसवाल के ठिकानों से मिली अकूत संपत्ति; दोनों की पत्नियों पर भी केस दर्ज

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Mandla
- Properties Worth Crores Found From The Residences Of Ganesh And Raju Jaiswal; Case Filed Against Both The Wives
मंडला39 मिनट पहले
मंडला जिले के नैनपुर में विपणन प्रबंधक जायसवाल भाइयों के घर पर EOW की टीम ने कार्रवाई की। दोनों भाइयों के घर से नकद राशि, आभूषण सहित अकूत संपत्ति मिली है।समिति प्रबंधक गणेश जायसवाल और राजू जायसवाल के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति और धान खरीदी में गड़बड़ी की शिकायत पर जबलपुर की टीम ने यह कार्रवाई की। दोनों के ठिकानों पर शनिवार तड़के शुरू हुई कार्रवाई देर शाम तक चली।
ईओडब्ल्यू अधिकारी ने बताया कि राजू जायसवाल पर आय से 1100 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिली। राजू जायसवाल और उसकी पत्नी संगीता जायसवाल के विरुद्ध केस दर्ज कर सर्च की कार्रवाई की गई। राजू जायसवाल के ठिकानों से 10.85 लाख रुपए, 5 रजिस्ट्री, पोस्ट ऑफिस में 7 एनएससी और एक खाता, एसबीआई और सेंट्रल बैंक में 7-7 खाते, 8 बीमा पॉलिसी के दस्तावेज मिले। उसकी 3 दुकानें भी हैं, जहां से लोहा-सीमेंट का व्यापार होता है।

जयसवाल बंधुओं से बरामद रुपए।

गणेश जायसवाल और राजू जायसवाल के घर में जांच करती ईओडब्ल्यू की टीम।
गणेश ने जुटाई 600% ज्यादा संपत्ति
गणेश जायसवाल के विरुद्ध शिकायत की जांच में उसके द्वारा आय से 600 प्रतिशत संपति अर्जित करने के प्रमाण मिले। गणेश जायसवाल और उसकी पत्नी अनिता जायसवाल के विरुद्ध मामला दर्ज कर सर्च की कार्रवाई की गई। गणेश जायसवाल के ठिकानों से 1.69 लाख रुपए, 4 रजिस्ट्री, 5 बैंक खाते, 1 दुकान, 1 गोदाम, 444 ग्राम गोल्ड, 1300 ग्राम चांदी, हार्डवेयर इलेक्ट्रिकल एवं सीमेंट की दुकान, दुकान में 32450 रुपए, पोस्ट ऑफिस की 2 पॉलिसी, 1.20 लाख रुपए की पेंट मिक्सर मशीन, 40 हजार रुपए की गयरोसेकर मशीन के अलावा मिले अन्य सामानों की गणना की जा रही है।
ईओडब्ल्यू अधिकारी ने बताया कि इस कार्रवाई में आरोपियों के ठिकानों से एफआईआर में दर्ज संपत्ति के अलावा उक्त संपत्ति की जानकारी मिली है। दोनों भाइयों पर ईओडब्ल्यू का शिकंजा कस गया है। उम्मीद की जा रही है कि आगे की जांच में और भी खुलासे होंगे।

गणेश जायसवाल और राजू जायसवाल।
Source link