Chhattisgarh

नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रूपये धोखाधड़ी करने का आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

दुर्ग – सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर नौकरी का फर्जी दस्तावेज तैयार कर पंद्रह लाख रूपये के धोखाधड़ी करने के आरोपी को थाना मोहन नगर पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।


इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति पद्मश्री तंवर ने अरविन्द तिवारी को बताया प्रार्थी रूपेश कुमार पिता लालचंद उम्र 30 वर्ष निवासी अम्बेडकर नगर वार्ड 58 उरला ने गत दिवस 10 अगस्त को थाना मोहन नगर में उपस्थित होकर लिखित आवेदन पेश किया। जिसमें अनावेदक गणों द्वारा सरकारी नौकरी लगाने के एवज मे फर्जी नौकरी का दस्तावेज तैयार कर नौकरी लगाने के नाम पर पंद्रह लाख रूपये का गबन किये जाने की शिकायत पर अपराध क्रमांक 394/2025 धारा 420, 467 , 468 , 471 , 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

घटना की गंभीरता को लेते हुये थाना प्रभारी थाना मोहन नगर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर विशेष टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु रवाना किया गया। आज संबधित घटना के संदेही को पुलिस अभिरक्षा मे लाकर पूछताछ किया गया , जिसमें उसने अपराध घटित करना स्वीकार किया। धारा सदर पर्याप्त साक्ष्य होने से थाना मोहन नगर पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफतार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहाँ से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना मोहन नगर की महत्वपुर्ण भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी –

हितेश सिन्हा उम्र 30 वर्ष निवासी बोरसी रोड न्यू आर्दश नगर दुर्ग , थाना – पद्मनाभपुर , जिला – दुर्ग (छत्तीसगढ़) ।

Related Articles

Back to top button