नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये धोखाधड़ी करने का फरार आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा – नगर पालिका निगम बिलासपुर में जोन कमिश्नर के पद में नौकरी लगवाने के नाम पर अलग अलग लोगों से लाखों रुपये लेकर धोखाधड़ी करने वाले फरार आरोपी को थाना शिवरीनारायण पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। वहीं पूर्व में इस प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये शिवरीनारायण थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा ने अरविन्द तिवारी को बताया कि आरोपियों के द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर आवेदक अच्छे कुमार आशिकर निवासी मुड़पार एवं अन्य लोगो से पच्चीस लाख पच्चीस हजार तीन सौ निनान्बे रूपये का ठगी करना पाये जाने से विगत माह 04 जनवरी 2025 को अपराध क्रमांक 05/25 धारा 420 , 467, 468 , 201 , 34 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। धोखाधड़ी जैसे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विवेक कुमार पांडेय (आईपीएस) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और एसडीओपी चांपा यदुमणी सिदार के कुशल मार्गदर्शन में थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी मंसाराम आशिकर को पकड़ा गया। जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध करना स्वीकार किया।
आरोपी के विरूद्ध धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना शिवरीनारायण पुलिस ने आरोपी को आरोपी विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शिवरीनारायण निरीक्षक भास्कर शर्मा , प्रधान आरक्षक विजय निराला एवं थाना शिवरीनारायण स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी –
मंसाराम आशिकर उम्र 56 वर्ष निवासी – मुड़पार , थाना – शिवरीनारायण , जिला – जांजगीर चाम्पा (छत्तीसगढ़)।