बायो डीजल डिपो में लगी आग से 3 झुलसे: रतलाम के ढोढर स्थित बायोडीजल डिपो पर वेल्डिंग के दौरान आग लगने से 3 कर्मचारियों झुलसे, डिपो मालिक ने छुपाई आगजनी की घटना

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- 3 Employees Were Scorched Due To Fire During Welding At Biodiesel Depot At Dhodhar, Ratlam, The Depot Owner Hid The Incident Of Arson
रतलाम31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

3 श्रमिक बुरी तरह झुलस गए
रतलाम के ढोढर स्थित एक निजी बायो डीजल डिपो में गुरुवार रात आग लगने से 3 श्रमिक बुरी तरह झुलस गए। मामले को दबाने के लिए बायोडीजल डिपो संचालक ने तीनों घायल श्रमिकों को उपचार के लिए रतलाम भिजवा दिया और किसी को खबर नहीं होने दी। रतलाम जिला अस्पताल में भर्ती 2 कर्मचारियों की हालत बिगड़ने पर जब परिजन उन्हें इंदौर के निजी अस्पताल ले जाने लगे तब इस मामले का खुलासा हुआ। झुलसे कर्मचारियों के परिजन ने बताया कि गुरुवार रात बायो डीजल डिपो में वेल्डिंग का कार्य करते समय कर्मचारी मोहन ,संजय और विजयपाल झुलस गए थे । जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं ,निजी डिपो पर तैनात कर्मचारी और सुरक्षाकर्मियों ने आगजनी की किसी भी घटना के होने से इनकार किया है । डिपो संचालक रतन जांगिड़, आगजनी में कर्मचारियों के झुलसने के बाद से गायब है और उसका फोन भी स्विच ऑफ बताया जा रहा है। इस मामले में शासकीय अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर ढोढर चौकी पुलिस जांच में जुटी हुई है।

रतलाम के ढोढर स्थित निजी बायो डीजल डिपो
दरअसल निजी बायोडीजल डिपो संचालक रतन जांगिड़ पूर्व में भी धोखाधड़ी और दुष्कर्म के मामलों में आरोपी बन चुका है। बायोडीजल डिपो पर बिना सुरक्षा इंतजाम के ऑयल टैंक के पास वेल्डिंग का कार्य किया जा रहा था । इसी वेल्डिंग की चिंगारी से आग भड़क गई और तीन कर्मचारी उसकी चपेट में आ गए। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार मौके पर आग बुझाने के संसाधन भी मौजूद नहीं थे ऐसे में डायल 100 और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि बायोडीजल डिपो में लगी आग ज्यादा नहीं फैली अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था।
Source link