नोनी जोहार 4.0 : कोरबा के रोवर्स रेंजर्स ने किया बीएसजी का प्रतिनिधित्व

कोरबा। यूनिसेफ और अलायंस फॉर बिहेवियर चेंज द्वारा दो दिवसीय नोनी जोहार 4.0 का आयोजन रायपुर में किया गया। इस कार्यक्रम में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कोरबा के रोवर्स, रेंजर्स की टीम ने किया।
18 एवं 19 दिसम्बर को आयोजित नोनी जोहार 4.0 में राज्यभर से ढाई सौ युवा वालंटियर्स शामिल हुए। लगातार चौथे साल भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कोरबा के रोवर्स, रेंजर्स की टीम ने किया। इस टीम में रोवर लीडर मनराखन अगरिया, सीनियर रोवर निखिल साहू, वाशु जायसवाल, पंकज जांगड़े, सीनियर रेंजर पलक पटेल, सुप्रिया साहू सम्मिलित थीं। रायपुर जिले की एएलटी गाइड केप्टिन लीना वर्मा ने अपनी सहभागिता दी। कांकेर से रोवर हर्ष कुमार डोंगरे भी इस कार्यक्रम से जुड़े।
कार्यक्रम में लैंगिक समानता और मानसिक स्वास्थ्य सहित सुनने, सीखने और साथ मिलकर लीड करने के बारे में चर्चा की गई। गेस्ट, एक्सपर्ट, आर्टिस्ट और मेंटर ने यूथ वॉलंटियर्स के साथ कम्युनिटी से जुडे मुद्दों पर खुलकर संवाद किया। महिला एवं बाल विकास विभाग के जॉइंट डायरेक्टर नंदलाल ने नोनी जोहार 4.0 में बाल विवाह- मुक्त छत्तीसगढ़ के विज़न पर बात की। उन्होंने बाल विवाह रोकने युवा वॉलंटियर्स की फ्रंटलाइन कैटलिस्ट के तौर पर अहम भूमिका पर ज़ोर दिया।
नोनी जोहर 4.0 में मुंबई से आईं सेलिब्रिटी एक्टर स्मृति कालरा ने रूप के आगे मन, शरीर और मैं पर फोकस किया और वे इंटरैक्टिव गेम फैक्ट ऑर फ्रिक्शन के ज़रिए युवा वॉलंटियर्स से जुड़ीं। सोशल मीडिया के असर, सेलिब्रिटी कल्चर और रोज़मर्रा की सोच पर खुली बातचीत की। उन्होंने कहा कि यह सेशन युवाओं के लिए एक सुरक्षित जगह बनाता है जहां वे पुरानी सोच पर सवाल उठा सकें और सोच सकें कि ऑनलाइन और ऑफलाइन क्या असली है।
यूनिसेफ, छत्तीसगढ़ के एसबीसी स्पेशलिस्ट अभिषेक सिंह ने बिहेवियर मैटर्स पर बात रखी। चाइल्ड प्रोटक्शन स्पेशलिस्ट चेतना देसाई ने यूथ फॉर चेंज, एक्टर आकाश सोनी ने आर्ट फॉर चेंज, कुशल अग्रवाल ने पढ़ाई संग खेल जरूरी और कारपोरेट ट्रेनर विभिति दुग्गर ने उम्मीदों का खत विषय पर संवाद किया। इनके अलावा और भी कई एक्सपर्टस ने अपनी बात रखी।




