नोटिस: पार्षद को जारी होगा नोटिस, नेता प्रतिपक्ष ने कमिश्नर से कहा- गलत हुई एफआईआर

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Notice Will Be Issued To The Councilor, Leader Of Opposition Told The Commissioner – FIR Gone Wrong
भोपाल28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक, दो पार्षदों और एक पूर्व पार्षद पर करवाई गई एफआईआर भी गलत है
|कांग्रेस पार्षद योगेंद्र गुड्डू चौहान की पार्षदी खत्म करने की सिफारिश का मामला अब गर्माने लगा है। नगर निगम कमिश्नर की ओर से की गई अनुशंसा पर संभागीय कमिश्नर कार्यालय से जल्द ही पार्षद को नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली गई है। इधर, नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने इस पूरी कार्रवाई को राजनीतिक करार देते हुए गुरुवार दोपहर निगम कमिश्नर के सामने अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक, दो पार्षदों और एक पूर्व पार्षद पर करवाई गई एफआईआर भी गलत है।
कमिश्नर वीएस चौधरी ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष ने अपना पक्ष रखा है। इस पर भी सुनवाई होगी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 15 अक्टूबर तक किसी भी आदिवासी परिवार को शिफ्ट नहीं किया जा सकता है। इन 37 परिवारों में कई बच्चे भी हैं, जिनकी परीक्षाएं भी चल रही हैं। इसलिए शिफ्टिंग की पूरी कार्रवाई गलत तरीके से की गई। ऐसे ही हम सभी पर करवाई गई एफआईआर और गुड्डू चौहान की पार्षदी खत्म करने की सिफारिश भी गलत है।
Source link