Chhattisgarh

RAIPUR NEWS : महापौर व सभापति ने की मशीनों व औजारों की पूजा, दशहरा की दी बधाई

रायपुर, 6 अक्टूबर । रायपुर नगर निगम के प्रेस विभाग और फील्टर प्लांट में बुधवार को औजारों और मशीनों की पूजा कर दशहरा पर्व मनाया गया। महापौर एजाज़ ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे के साथ एसआईसी सदस्य रितेश त्रिपाठी ने भी मशीनों की पूजा कर दशहरे की बधाई दी।

निगम के प्रेस विभाग और फील्टर प्लांट में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दशहरे पर मशीनों और औजारों की पूजा की गई। महापौर एजाज़ ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे और एमआईसी सदस्य रितेश त्रिपाठी आज सुबह 11 बजे सबसे पहले प्रेस विभाग में आगमन कर पूजा अर्चना की, जिसके बाद सभी शहर वासियों को दशहरे की बधाई दी है। इसके बाद यह फ़िल्टर प्लांट में आयोजित पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button