नैनपुर में दो बाइकों की भिड़ंत: दूध लेकर नैनपुर आ रहे युवक की मौत, एक अन्य गंभीर घायल

[ad_1]
मंडला5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

थाना नैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गोंझी और बर्रा टोला के बीच दो बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। घटना के विषय जानकारी मिली है कि ग्राम गोंझी से दूध लेकर नैनपुर आ रहे युवक जगदीश और ग्राम खिरखिरी से अपनी ससुराल केरेगांव जा रहे युवक सुनील की मोटरसाइकिलों में भिड़ंत हो गई।
यह भिड़ंत इतनी जबरजस्त थी कि इसमें गोंझी निवासी जगदीश (23) पिता पंचम साहू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस दुर्घटना में ग्राम केरेगांव निवास सुनील (32) पिता गोधन यादव गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें जबलपुर रैफर किया है।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us