नेहरु-गांंधी परिवार की डिक्शनरी में डर शब्द नहीं: राहुल गांंधी को बम से उड़ाने की धमकी पर दिग्विजयसिंह का बयान, बोले- वे डरने वाले नहीं

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Digvijay Singh’s Statement On The Threat Of Blowing Up Rahul Gandhi With A Bomb, Said He Is Not Afraid
खंडवा4 घंटे पहले
दिग्विजयसिंह ने खंडवा में दिया बयान।
भारत जोड़ो यात्रा के राष्ट्रीय समन्वयक व प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह ने शनिवार को खंडवा में पदाधिकारियों की बैठक ली। राहुल गांधी की गुजरात चुनाव में सभा को लेकर यात्रा में फेरबदल की संकेत दिए। वहीं, राहुल गांंधी को इंदौर में मिली बम से उड़ाने की धमकी पर कहा कि- नेहरु-गांंधी परिवार की डिक्शनरी में डर जैसे शब्द ही नहीं है। ये वो परिवार है, जिसने कभी धमकी की परवाह नहीं की। जिसने कभी डर देखा है न और न डरे है।
इधर, दिग्विजयसिंह ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने उपयात्रा लेकर निकले भोपाल विधायक आरिफ मसूद से भी मुलाकात की। मसूद की यात्रा शनिवार को ही खंडवा पहुंची थी, यहां से उनकी पदयात्रा बुरहानपुर जाएगी। मसूद ने खंडवा में मुस्लिम समुदाय को भारत जोड़ो यात्रा के लिए एकजुट करने नुक्कड़ सभाएं भी की।
दिग्विजयसिंह ने राहुल गांधी की भारत जाेड़ो यात्रा के मध्यप्रदेश में प्रवेश को लेकर कहा कि, यात्रा अपने समय से ही आएगी, गुजरात चुनाव के कारण आंशिक फेरबदल है। 23 नवंबर की सुबह पौने 7 बजे यात्रा का मध्यप्रदेश में प्रवेश होगा। उस समय यात्रा बुरहानपुर के बोदरली गांव पहुंचेगी। जहां मध्यप्रदेश में पदयात्रा शुरु होगी।
Source link