नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर जिला मुख्यालय जांजगीर में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन,जमकर की नारेबाजी,किया जिला भाजपा कार्यालय का घेराव

जांजगीर चांपा। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर ईडी द्वारा चलाए जा रहे प्रकरण को बेबुनियाद बताते हुए प्रकरण को खारिज कर दिया है। इस मामले में कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के द्वारा कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की छवि बिगाड़ने के इस कुत्सित प्रयास किया जा रहा है जिसके खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चांपा के तत्वावधान में जांजगीर चांपा जिला भाजपा कार्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की ।

इस मौके पर जांजगीर चांपा विधानसभा क्षेत्र के विधायक व्यास कश्यप, विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह जिला अध्यक्ष राजेश अग्रवाल,पूर्व जिला अध्यक्ष मंजू सिंह, दिनेश शर्मा,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज शुक्ला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




