नेशनल-हाईवे के बघवाड़ा टोल-प्लाजा का हाल: ग्रीन सिग्नल में बैरिकेडिंग और कुर्सी लगाकर रास्ता किया बंद, 8 में से 5 ही काउंटर चालू

[ad_1]

नर्मदापुरमएक घंटा पहले

टोल प्लाजा से पहले बैरिकेडिंग और कुर्सी रख बंद किया।

नेशनल-हाइवे के टोल-प्लाजा पर नियमों का नहीं पालन : बघवाड़ा में ग्रीन सिग्नल में बैरिकेडिंग और कुर्सी लगाकर लेन बंद, 8 में से 5 ही चालू

नर्मदापुरम। औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाईवे- 46 फोरलेन के बघवाड़ा टोल प्लाजा पर नियमों की पालन नहीं किया जा रहा है। टोल कंपनी द्वारा दोनों साइड की रोड के 8-8 लेन के सभी काउंटर को नहीं चलाया जा रहा है। मैनेजमेंट ने दोनों साइड के 8 में से 3 से 4 काउंटर को बैरिकेडिंग और कुर्सी रख बंद कर रखा है। उन काउंटर को बैरिकेडिंग और बीच सड़क पर कुर्सी रख बंद रखा है, जिस लेन का इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम चालू है और ग्रीन लाइट भी चालू है। बावजूद टोल मैनेजर ने खुद के नियम बनाए रखे है। जबकि नियम अनुसार ग्रीन लाइट होने पर काउंटर के पहले बैरिकेडिंग रखना गलत होता है। इसके अलावा 16 लेन के प्लाजा पर 157 लोगों का स्टॉफ रखना अनिवार्य होता है। लेकिन बघवाड़ा टोल प्लाजा पर पर्याप्त स्टॉफ भी नहीं है।

मैन पावर की कमी होने से काउंटर भी खाली रहते है। टोल प्लाजा के दोनों साइड सड़क पर बैरिकेडिंग और कुर्सी रख बंद करने की शिकायत केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को की गई है।

सोमवार देर शाम को दैनिक भास्कर ने बघवाड़ा टोल प्लाजा पर स्थिति देखी। भोपाल तरफ जाने वाले मार्ग के 8 काउंटर में के 1 और 7 रेड लाइट मिली। जहां बैरिकेडिंग लगा थे। लेन 2 और 6 पर ग्रीन सिग्नल की लाइट चालू होने के बावजूद सड़क पर कुर्सी रखी गई। ताकि लोग वहाँ से निकल न रखे। काउंटर पर कुर्सी से स्टॉफ भी गायब था। इसी प्रकार भोपाल से बैतूल जाने वाले मार्ग पर 1,3,4 लेन के काउंटर से पहले बैरिकेडिंग रखा गया। टोल कर्मियों द्वारा अप और डाउन लेन के कुछ काउंटर से ही टैक्स की वसूली जा रही। वाहनों चालकों को फास्ट टैग होने के बावजूद 20 सेकंड तक वक्त लग रहा। इस संबंध में जब टोल प्लाजा कंपनी के मैनेजर से सवाल पूछा, तो वे जवाब देने से बचते रहे। तकनीकि विभाग से पूछकर बताने का कहकर वे अपने ऑफिस के अंदर चले गए।

बीच सड़क पर रखी कुर्सी।

बीच सड़क पर रखी कुर्सी।

लाइन जबरन बंद तो करेंगे पेनाल्टी

एनएचएआई के प्रोजेक्ट आरके गुप्ता ने बताया टोल प्लाजा पर अगर ग्रीन लाइट चालू है तो उस लाइन के काउंटर को बंद नहीं रख सकते। बैरिकेडिंग और कुर्सी रख बंद रखने की जानकारी आपसे मिली है। कंसल्टेंस से रिपोर्ट मांगी है। अगर बात सही पाई जाती है तो कंपनी पर पेनाल्टी की जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button