नेशनल हाइवे पर हिट एंड रन: दवा लेकर लौट रहे बाइक सवार दुर्घटना का शिकार, एक की मौत, एक गंभीर

[ad_1]

सतना23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नेशनल हाइवे एक बार फिर खून से लाल हुआ है। सतना-रीवा मार्ग पर हुए एक हादसे में मंगलवार को देर रात एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक बमीठा-बेला नेशनल हाइवे पर सतना रीवा के बीच मंगलवार की रात हुए सड़क हादसे में धीरेन्द्र साकेत 23 वर्ष निवासी मझियार की मौत हो गई। जबकि अमन साकेत बुरी तरह घायल हो गया। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

धीरेन्द्र और अमन घुंघुचिहाई गोरइया अपने भतीजे के लिए लकवा की दवाई लेने वैद्य के पास गए थे। वहां से लौटते वक्त वे रघुनाथपुर गेट के पास पहुंचे ही थे, कि किसी अज्ञात भारी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और भाग निकला।

रात लगभग साढ़े 8 बजे हुई इस दुर्घटना में धीरेन्द्र और अमन बुरी तरह घायल हो गए। सड़क पर लहूलुहान पड़े दोनों युवकों पर जब आने जाने वालों की नजर पड़ी तो उन्होंने एम्बुलेंस को कॉल की और रामपुर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।

रात लगभग 11 बजे एम्बुलेंस दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, लेकिन तब तक धीरेन्द्र साकेत की सांसें थम चुकी थी। अमन का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button