नेशनल हाइवे पर जंगल में धू-धूकर चल ट्रक: भोपाल के पास फोरलेन पर धू-धूकर चला ट्रक, हड़कंप

[ad_1]
नर्मदापुरम40 मिनट पहले
औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाइवे पर ट्रक में आग।
औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाइवे फोरलेन पर भोपाल-नर्मदापुरम के बीच में चलते ट्रक में आ लग गई। घटना मंगलवार रात करीब 8 बजे मिडघाट के जंगल की है। ट्रक में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। भोपाल जाने वाला मार्ग फिलहाल बंद हो गया। सूचना मिलते ही बुदनी से फायर ब्रिगेड और पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुई। बताया जाता है ट्रक बुदनी से भोपाल के लिए जा रहा था। ट्रक के अगले हिस्से कैबिन में आग लगी। फिलहाल ट्रक किसका है और उसमें आग कैसे लगी। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल में एनएचएआई की इमरजेंसी टीम, बुदनी पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर मौजूद है।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us