नेशनल स्पाेर्ट्स डे पर हाॅकी खिलाड़ियाें काे यह कैसा ताेहफा: इंटरनेशनल हॉकी खिलाड़ी का घर जर्जर, निगम ने दिए ढहाने के आदेश, कहां रहेंगे… पता नहीं

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • International Hockey Player’s House Dilapidated, Corporation Gave Orders To Demolish, Where Will They Live…

भोपाल28 मिनट पहलेलेखक: रामकृष्ण यदुवंशी

  • कॉपी लिंक

29 अगस्त यानी हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन मनाया गया। इस दिन काे देशभर में नेशनल स्पाेर्ट्स डे के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर हाॅकी खिलाड़ियाें का सम्मान किया जाता है। लेकिन शहर के हाॅकी के ऐतिहासिक स्टेडियम ऐशबाग से 500 मीटर की दूरी पर रहने वाले दाे युवा व बेहद गरीब हाॅकी खिलाड़ियाें काे उनके घर ढहाने के आदेश थमा दिए गए हैं।

हाउसिंग बाेर्ड के इन घराें काे मंगलवार सुबह नगर निगम ढहाने पहुंचेगा। जिनके घर ढहाए जाने हैं, उनमें 20 साल के इंटरनेशनल हाॅकी प्लेयर साैरभ पसीने और 21 साल नेशनल प्लेयर माे. आशिम हैं। इधर, नगर निगम के अफसरों का कहना है कि यह नोटिस किसी व्यक्ति विशेष को नहीं, जर्जर हो चुके भवन के लिए दिए गए हैं।

मां-पिता और बहन काे खाे चुका हूं, और अब छत भी

साैरभ एशियन स्कूल हाॅकी चैंपियनशिप की गाेल्ड मेडलिस्ट टीम का हिस्सा हैं। वे मप्र हाॅकी अकादमी के प्लेयर हैं। वह ऐशबाग में जनता क्वार्टर नंबर 28 में रहते हैं। उनके पिता दिलीप पसीने का 2019 में जबकि मां राेशनी का 2017 में निधन हाे चुका है। चार महीने पहले ही उसकी छोटी बहन रुचि भी पीलिया के कारण चल बसी। अब वे अकेले हैं। सौरभ ने बताया कि 4 दिन पहले ही निगम से नोटिस मिला है। अगर उसका मकान ढहा दिया ताे वह कहां जाएंगे।

आशिम प्रैक्टिस के बाद मजदूरी पर जाते हैं

मां बीमार रहती है, ऐसे में बेघर हुआ तो क्या होगा

माे. आशिम ऐशबाग स्टेडियम के पास ही क्वार्टर नंबर 268 में बीमार मां के साथ रहते हैं। पिता माे. इकबाल का पैरालेसिस के कारण बहुत पहले ही निधन हाे गया है। वे सुबह-शाम हॉकी की प्रैक्टिस करते हैं। जबकि दिन में मजदूरी के लिए जाते हैं।

उन्होंने इसी तरह मेहनत करके भाेपाल के लिए दाे नेशनल खेले हैं। आशिम का कहना है कि अपने स्पाेर्ट्स कॅरियर के साथ-साथ मां की देखभाल भी करना है और घर भी चलाना है। ऐसे में अगर बेघर हाे गए ताे क्या हाेगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button