नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा: छात्रों की भागीदारी और उपस्थिति के मामले में प्रदेश में पहले स्थान पर रहा कटनी, परीक्षा में शामिल हुए 4 हजार 359 छात्र

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Katni
- Katni Ranked First In The State In Terms Of Participation And Attendance Of Students, 4 Thousand 359 Students Appeared In The Examination
कटनी15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा में छात्रों की भागीदारी और उपस्थिति के मामले में कटनी जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा। जिला परियोजना समन्वयक केके डेहरिया ने बताया कि जिले के 16 केन्द्रों में परीक्षा आयोजन किया गया था। जिसमें 4 हजार 359 बच्चे शामिल हुए।
बता दें कि छात्रों की संख्या की उपस्थिति के मामले में 97.74 फीसदी छात्रों की उपस्थिति के साथ कटनी जिला प्रदेश में पहले स्थान पर रहा। इस परीक्षा के लिए जिले के 4 हजार 460 छात्रों में से परीक्षा देने के लिए 4 हजार 359 छात्रों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
स्कॉलरशिप के लिए आयोजित परीक्षा में शासकीय स्कूलों की आठवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति के लिए परीक्षा दी है। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को कक्षा 9वी से कक्षा बारहवीं तक छात्रवृत्ति मिलेगी। प्रत्येक चयनित विद्यार्थी को प्रतिवर्ष बारह हजार रुपए की छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा।
डीपीसी ने बताया कि जिले के बड़वारा विकासखंड से 723 और ढीमरखेड़ा विकास खंड से 817, बहोरीबंद विकास खंड से 687, रीठी विकासखंड से 420, कटनी विकासखंड से 884 और विजयराघवगढ़ विकासखंड से 828 छात्र नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा में शामिल हुए। स्कॉलरशिप पाने के लिए इस परीक्षा के प्रति छात्रों में काफी उत्साह देखा गया।
Source link