नेशनल डेटा सेंटर दिल्ली में बना EPFO का सर्वर डाउन: फाइनल विड्रॉल का फार्म 19 नहीं हो रहा ओपन

[ad_1]
भोपाल38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एम्पलॉई प्रोवीनेंट फंड आर्गेनाइजेशन (कर्मचार भविष्य निधि संगठन – ईपीएफओ) का सर्वर दो दिन पहले 20 – 21 नवंबर की रात डाउन हो गया। बीते दो दिन से ईपीएफओ के आईटी इंजीनियर्स की टीम डाउन सर्वर को रिकवर करने में जुटी हुई है। लेकिन, अब तक सर्वर को सुधारा नहीं जा सका है। इसकी पुष्टि ईपीएफओ दफ्तर में पदस्थ एक अफसर ने की है। देश की सेमी गवर्मेंट और प्राइवेट कंपनियों में कार्यरत 10 करोड़ कर्मचारी ईपीएफओ के अंशधारक है, जिनमें मप्र के अंशधारकों की संख्या 13 लाख 40 हजार है।
ईपीएफओ सूत्रों के मुताबिक 20 – 21 नवंबर की रात को संगठन का सर्वर डाउन हो गया। सोमवार को भोपाल, जयपुर, कानपुर सहित देश के अलग – अलग शहरों में संचालित क्षेत्रीय कार्यालयों में एप्लीकेशन सर्वर पर काम नहीं हो सका। ईपीएफओ अफसरों को इसका पता तब चला, जब अंशधारकों के फाइनल विड्रॉल के लिए सबमिट होने वाला फार्म – 19, पोर्टल पर ओपन नहीं हुआ। इसके चलते वे तमाम अंशधारक, ईपीएफओ पोर्टल पर फाइनल विड्रा का फार्म भी सबमिट नहीं कर सके।

एम्पलॉई प्रोवीनेंट फंड आर्गेनाइजेशन का सर्वर दो दिन से डाउन चल रहा है। इसके कारण कर्मचारियों को परेशानी हो रही है। इसका कोई कारण भी कर्मचारियों को नहीं बताया गया है।
दिल्ली स्थित डेटा सेंटर में हैं ईपीएफओ का सर्वर
भविष्य निधि संगठन के अफसरों के मुताबिक संस्था का सर्वर दिल्ली के द्वारका स्थित नेशनल डेटा सेंटर में है। देश में ईपीएफओ के करीब 10 करोड़ अंशधारक हैं। इसके अलावा संगठन के पास लगभग 50 लाख पेंशन अकाउंट हैं। यह सभी अकाउंट ईपीएफओ पोर्टल पर डेटा सेंटर के सर्वर से संचालित होते हैं। इस डाउन (क्रेश) सर्वर को ईपीएफओ इंजीनियर्स की टीम बीते दो दिन में रिकवर नहीं कर सकी है।
बैकअप सर्वर भी नहीं कर रहा पोर्टल को सपोर्ट
भविष्य निधि संगठन के दिल्ली में डेटा सेंटर में बने सर्वर का बैकअप सर्वर हैदराबाद में बनाया गया है। लेकिन, यह सर्वर भी ईपीएफओ पोर्टल पर एप्लीकेशन साफ्टवेयर को सपोर्ट नहीं कर रहा है।
Source link