नेपानगर नपा चुनाव में आम आदमी पार्टी की इंट्री: 4 वार्ड के लिए प्रत्याशी फाइनल, भाजपा-कांग्रेस से रूठों को देंगे प्राथमिकता

[ad_1]

बुरहानपुर35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नगर पालिका नेपानगर के चुनाव 27 सितंबर को होने वाले हैं। हर बार कांग्रेस और भाजपा ही चुनाव में प्रमुख पार्टी रही है, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी की इंट्री हुई है। पार्टी ने 4 वार्डों में प्रत्याशी फाइनल कर दिए हैं जबकि अन्य वार्डों में भी प्रत्याशी खड़े करने की तैयारी की जा रही है। जितने भी वार्डों से पार्टी के पास आवेदन आएंगे वहां प्रत्याशी खड़े किए जा सकते हैं।

आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान भी 11 सितंबर को शुरू किया जा रहा है। नेपानगर स्थित मातापुर बाजार से अभियान शुरू होगा। पार्टी के अरविंद सिंह बैस, सचिव काटे, रियाज फारूकी, हेमंत सिंह ठाकुर ने बताया आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ने वाले इच्छुक लोगों से आवेदन लिए जाएंगे। खास बात यह है कि पार्टी ऐसे लोगों को भी टिकट देगी जो भाजपा- कांग्रेस से रूठे होंगे और पार्टी से दरकिनार किए गए होंगे।

अब तक 115 फार्म उठे, 11 जमा हुए

नगर पालिका नेपानगर के लिए हो रहे चुनाव में अब तक 115 आवेदन फार्म उठाए गए हैं जबकि 11 दावेदारों ने अपने नामांकन जमा कर दिए हैं। 12 सितंबर को नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख है। जबकि नाम वापसी 15 सितंबर दोपहर 3 बजे तक होगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button