Chhattisgarh

सोहन धीवर के नेतृत्व में मछुआरा समाज ने अजय जामवाल से की मुलाकात

सोहन धीवर को धरसींवा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने की मांग

रायपुर, 11 अगस्त । छत्तीसगढ़ धीवर समाज धरसींवा क्षेत्र के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री माननीय श्री अजय जामवाल व प्रदेश संगठन मंत्री माननीय श्री पवन साय जी से प्रत्यक्ष रूप से मुलाकात कर क्षेत्र के भाजपा युवा नेता व मछुआरा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोहन धीवर को धरसींवा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि आज तक छत्तीसगढ़ में किसी भी पार्टी ने धीवर समाज के एक भी व्यक्ति को विधानसभा चुनाव में टिकट प्रदान नही किया गया है ,जबकि छत्तीसगढ़ में 20 लाख मछुआरों की संख्या है व धरसींवा क्षेत्र में भी 40 हजार की संख्या में मछुआरा निवासरत है। अगर भाजपा आगामी चुनाव में सोहन धीवर को टिकिट प्रदान करता है तो वह निश्चित रूप से भारी मतों से चुनाव जीतकर आएंगे। साथ ही अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी पार्टी को इसका लाभ मिलेगा। श्री धीवर लंबे समय से भाजपा के बुथ स्तर से लेकर युवा मोर्चा पदाधिकारी, मछुआरा प्रकोष्ठ जिला संयोजक , मंडी संचालक सदस्य व धीवर समाज खरोरा क्षेत्र के अध्यक्ष के रूप कार्य कर धरसींवा क्षेत्र में जनता की सेवा करते आ रहे है इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव मे धरसींवा से भाजपा प्रत्याशी बना कर धीवर समाज से भी विधानसभा में प्रतिनिधित्व देने की बात कही।


भेंट के दौरान धीवर समाज के प्रतिनिधिमण्डल में प्रमुख रूप से नरेंद्र धीवर अध्यक्ष धीवर समाज मांढर परगना,संतोष निषाद अध्यक्ष कुरूद परगना, अशोक धीवर अध्यक्ष रायखेड़ा परगना,ठाकुरराम धीवर, ईश्वरी धीवर,रामनारायण धीवर, इतवारी धीवर, घनश्याम धीवर, नरेश धीवर, सुरेश धीवर, विष्णु धीवर , सत्यप्रकाश धीवर, सूरज धीवर, नेतराम धीवर, अजय, जीवन निषाद, विश्राम निषाद उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button