कांग्रेस MLA उमंग को खोज रही 4 थानों की पुलिस: CM बोले-न किसी को फंसाएंगे,न बचाएंगे

[ad_1]
धार3 घंटे पहले
मध्यप्रदेश के गंधवानी से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। विधायक पर उनकी पत्नी न रेप की FIR कराई है। फरार चल रहे विधायक को चार थानों की पुलिस तलाश रही है। इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी स्पष्ट कर दिया है कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा।
सीएम शिवराज ने भोपाल में कहा- मैं किसी व्यक्ति विशेष की बात नहीं करता। कानून अपना काम करता है। न हम किसी को बचाएंगे, न हम किसी को फंसाएंगे, लेकिन अगर शिकायत की है तो उसकी जांच करके आवश्यक कार्रवाई करना, ये पुलिस की ड्यूटी है।
सरकार ऐसे मामलों में हस्तक्षेप नहीं करती
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कोई कह रहा था कि ये सब भाजपा कर रही है। मुझे ये सुनकर आश्चर्य हुआ, ऐसी बातें ऐसे मामले में कैसे की जा सकती हैं। अगर कोई पीड़िता है और कोई बात कह रही है तो सुनना और जांच करना पुलिस की ड्यूटी है। जरूरी हो तो कार्रवाई करना भी पुलिस की ड्यूटी है। क्या हम नेता हैं तो हमारे खिलाफ कुछ नहीं कर सकते, ऐसा होना चाहिए। मैंने पहले ही कहा है ऐसे मामले में सरकार हस्तक्षेप नहीं करती। कानून अपना काम करता है।

फरार आरोपी विधायक को पकड़ने के लिए बनी चार थानों की टीम में कोतवाली पुलिस, नौगांव थाना, तिरला और साइबर क्राइम ब्रांच शामिल है।
विधायक की तलाश में चार थानों की टीम गठित
रेप का केस दर्ज होने के बाद से ही विधायक उमंग को पुलिस तलाश कर रही है। मंगलवार को सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाई गई है। यह टीम फरार आरोपी विधायक की तलाश में जुट गई है। टीम में कोतवाली पुलिस, नौगांव थाना, तिरला और साइबर क्राइम ब्रांच शामिल है। टीम विधायक के गंधवानी और इंदौर समेत अन्य ठिकानों पर दबिश देने की तैयारी में है।
विधायक ने वीडियो जारी किया, लोकेशन हो रही ट्रेस
इधर, विधायक ने सोमवार को एक VIDEO जारी करके अपना पक्ष रखने की कोशिश की थी। साइबर पुलिस VIDEO की लोकेशन ट्रेन करने में जुटी है। पुलिस सूत्रों की मानें तो हाईप्रोफाइल मामला होने से सरकार की निगरानी में ही कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा है। साथ ही प्रकरण से संबंधित हर पॉइंट को लेकर चल रही जांच के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन भी लिया जा रहा है।

विधायक की गिरफ्तारी के लिए सोमवार को पुलिस की एक टीम PWD ऑफिस के समीप विधायक निवास पर पहुंची थी, लेकिन वे नहीं मिले।
गिरफ्तारी के लिए एसपी ने गृह मंत्रालय को भेजा लेटर
नौगांव पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। विधायक की गिरफ्तारी को लेकर नौगांव पुलिस ने इस बात की सूचना के लिए धार एसपी के माध्यम से गृह मंत्रालय को भी एक पत्र भेजा है। मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराने को लेकर पीड़िता को भी एक पत्र जारी किया गया है। रिपोर्ट के बाद अब विधायक की पत्नी को जल्द ही धार बुलाया जाएगा। यहां पर एकबार फिर बयान दर्ज होंगे।
जिला अध्यक्ष बोले- यह पति-पत्नी का मामला
धार की गंधवानी विधानसभा सीट से विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ रेप समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज होने के बाद मंगलवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम ने विधायक के खिलाफ हुई कार्रवाई का विरोध किया है। अध्यक्ष गौतम के अनुसार पति-पत्नी के बीच का मामला होने के बावजूद प्रशासन को इतनी जल्दी कार्रवाई नहीं करना चाहिए थी। इसमें जांच किए बिना पक्षों के कथन लिए बगैर मामला दर्ज नहीं होना था। उमंग सिंघार पर दर्ज मामले को उन्होंने राजनीतिक षड्यंत्र बताते हुए कहा कि ये राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता को देखकर विरोधियों द्वारा कांग्रेस को कमजोर करने का प्रयास है।

धार जिला कांग्रेस अध्यक्ष गौतम ने पति-पत्नी (सिंघार व उनकी पत्नी) के बीच का विवाद सुलझाकर इसका पटाक्षेप किए जाने की मांग की है।
पत्नी ने दर्ज कराया है रेप का केस
गंधवानी से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के खिलाफ जबलपुर की रहने वाली उनकी पत्नी और कांग्रेस नेत्री ने मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए दुष्कर्म व अप्राकृतिक कृत्य करने का केस दर्ज कराया है। धार की नौगांव पुलिस ने 38 वर्षीय महिला के बयान के आधार पर विधायक के खिलाफ रविवार देर रात दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
महिला ने आवेदन में खुद को विधायक की पांचवीं पत्नी बताया है। धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने केस दर्ज होने की पुष्टि करते हुए कहा कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस PWD ऑफिस के समीप विधायक के निवास पर पहुंची थी, लेकिन वे फरार हो गए। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम अन्य ठिकानों पर भेजी जाएगी।
पीड़िता बोली- शादी के बाद प्रताड़ित करने लगे, बालकनी से लटकाया
पीड़िता ने बताया था कि एक कार्यक्रम में सिंघार से उसकी पहचान हुई थी। इसके बाद फोन पर बात होने लगी। उन्होंने शादी का झांसा देकर भोपाल बुलाया और शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद 16 अप्रैल 2022 को भोपाल में शादी की। शादी के दाे माह बाद धार के सरकारी निवास पर रखा। जहां मारपीट की और मेरे अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगे। वे मर्जी के खिलाफ अप्राकृतिक संबंध बनाते थे। 26 अक्टूबर को मुझे बालकनी से लटका दिया था। तब मैंने जैसे-तैसे जान बचाई। 2 नवंबर को भी दुष्कर्म किया। परिवार की प्रतिष्ठा के चलते मैंने पहले कार्रवाई नहीं की थी।

विधायक ने सारे आरोपों को गलत बताते हुए पत्नी पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वह 10 करोड़ रुपए की मांग कर रही है।
मुझ पर झूठे प्रकरण दर्ज करवा रही है- विधायक सिंघार
पत्नी द्वारा मुझसे 10 करोड़ रुपए मांगे गए। पैसे नहीं देने पर मेरा राजनीतिक करियर खत्म करने की धमकी दे रही थी। वह मुझे पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से भी प्रताड़ित कर रही थी। मैंने भी पुलिस काे उसके खिलाफ 2 नवंबर काे आवेदन दिया था। मैं आदिवासी समाज से आता हूं, इसलिए झूठे प्रकरण दर्ज करवा रही है।
आरोपी विधायक उमंग सिंघार ने कहा- समझ नहीं आ रहा है कि इस प्रकार का राजनीतिक षड्यंत्र क्यों रचा जा रहा है। मैं गंधवानी में ईमानदारी से काम करता रहूंगा। इस महिला ने जो आरोप लगाए हैं, यह हमारा निजी मामला है। जब कोई व्यक्ति अपने परिवार के खिलाफ ऐसे आरोप लगाता है, तो दुख होता है। मैं उनका सम्मान करता हूं।
जिस प्रकार से उन्होंने मुझे मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया, उसे लेकर आवेदन पुलिस को दिया था। उस पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई। यह प्रताड़ना पिछले 6 महीने से झेल रहा था। मेरी स्थिति ऐसी हो गई थी कि मैं सुसाइड कर लूं। हालांकि, मैंने जनता की सेवा करना चुना। मैं कोर्ट में न्याय की मांग करूंगा।
विधायक उमंग सिंघार से जुड़ी इन खबरों को भी पढ़िए…
रेप के आरोपी विधायक सिंघार की कहानी…

सिंघार पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस की कद्दावर नेत्री जमुना देवी के भतीजे हैं। उमंग ने राजनीति का ककहरा बुआ जमुना देवी से सीखा। उनके निधन से पहले ही उमंग राजनीति में कदम रख चुके थे। जानते हैं विवादों में आए पूर्व मंत्री की पूरी कहानी… कैसे राजनीति में आए? कब-कब सुर्खियों में रहे। पढ़ें, पूरी खबर…
रेप केस कराने वाली महिला की आपबीती…

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ उनकी पत्नी ने रेप का केस दर्ज कराया है। उसने पहले जबलपुर थाने में शिकायत की थी, जहां से धार पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद धार पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। विधायक की 38 वर्षीय पत्नी ने मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है।पढ़ें, पूरी खबर…
MP में कांग्रेस विधायक की गर्लफ्रेंड का सुसाइड केस

मध्यप्रदेश के पूर्व वन मंत्री और गंधवानी से कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार और उनकी गर्लफ्रेंड सोनिया भारद्वाज के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। सोनिया लगातार मानसिक प्रताड़ना झेल रही थी। इसका खुलासा सोनिया के फोन के वाट्सऐप चैट के दौरान भेजे गए मैसेज में हुआ है। सूत्रों की माने तो इसमें वह लिखती है कि शादी के नाम पर उसे अब तक रोका जा रहा है। वह इसके कारण काफी तनाव में है। पढ़ें, पूरी खबर…
Source link