अवैध पंजीयन रद्द होगा -सहकारिता मंत्री केदार कश्यप

रायपुर/ राष्ट्रीय मछुवारा संघ प्रतिनिधि मंडल द्वारा सहकारी मंत्री जी से मुलाकात कर कहा कि मछुवारा समाज के लोगों का ही मछुवा सहकारिता समिति के रूप में पंजीयन करे गैर मछुवारा लोगों का मछुवा समिति के रूप में पंजीयन नहीं करे तथा मछुवारा समाज के मछुवा सहकारी समिति पंजीयन संबंधी समस्याओं को लेकर चर्चा किया गया।
राष्ट्रीय मछुवारा संघ को विभिन्न स्थानों से प्राप्त आवेदन में गैर मछुवारा लोगों का पंजीयन किया गया और उसे तालाब जलाशय आवंटन किया गया जिससे वहां निवासरत जातिगत मछुवारा में बेरोजगारी निर्मित हो गया है इसी प्रकार बहुत सारे आवेदन प्राप्त हुए है इस प्रकार के समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रीय मछुवारा संघ प्रदेशाध्यक्ष गायत्री गायग्वाल जी में संबंधित सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप जी से मुलाकात कर इस प्रकार हो रहे समस्याओं का विरोध जताया साथ ही जातिगत मछुवा सहकारी समिति का पंजीयन ऑफिस से शीघ्र निर्वाचन करने तथा गैर मछुवारा लोगों के पंजीयन को निरस्त करने के लिए पत्र सौंपा।
विभिन्न जगह मछुवारा समाज के व्यक्ति और उसी जलक्षेत्र में गैर मछुवारा समिति का सहकारी विभाग पंजीयन कर देता है उसके बाद वहां किसी गैर मछुवारा समिति को अधिकारी, कर्मचारी द्वारा पैसा लेकर मछुवा नीति का उल्लंघन करके तालाब जलाशय आवंटन कर दिया जाता है।
यह सब समस्याओं को सुनने के बाद मंत्री श्री केदार कश्यप जी ने कड़े शब्दों में मछुवारा समाज के साथ हो रहे भेद भाव का विरोध किया ,अवैध पंजीयन रद्द होगा और सहकारिता विभाग एवं मछुवारा नीति में विशेष संशोधन करने का आश्वासन दिया जितने भी समस्या है उसका जल्द कार्यवाही करने का भी आश्वासन दिया गया इस अवश्य पर ओमप्रकाश धीवर महासचिव राष्ट्रीय मछुवारा संघ, नवीन धीवर संयुक्त सचिव, मनहरण ढीमर उपसंगठन मंत्री, शंकर धीवर, भोजराम धीवर, श्रीमति ईश्वरी धीवर, लाला राम धीवर,अविनाश मांझी, विजयकांत धीवर, परस धीवर,अनुराग धीवर , एवं कु. नूतन धीवर उपस्थित थे।




