नेता प्रतिपक्ष की सुरक्षा में चूक: भिंड से ग्वालियर आ रही भारत जोड़ो यात्रा में युवक ने की कट्टे से फायर की कोशिश

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- In The India Jodo Yatra Coming From Bhind To Gwalior, The Young Man Tried To Fire With A Gun
भोपाल8 घंटे पहले
मप्र के नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविन्द सिंह भिंड जिले से भारत जोड़ो यात्रा लेकर ग्वालियर आ रहे थे। ग्वालियर जिले की सीमा पर उनकी यात्रा में साथ चल रहे पार्षद के बेटे के ऊपर एक लड़के ने कट्टे से फायर करने की कोशिश की। हालांकि गनीमत रही कि युवक कट्टे से फायर कर पाता उसके पहले ही उस युवक को लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने ग्वालियर एसपी को फोन पर सूचना दी।
घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविन्द सिंह ने दैनिक भास्कर से चर्चा में बताया हम भिंड की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जा रहे थे। भिंड की यात्रा ग्वालियर जिले के कार्यकर्ताओं के सुपुर्द की जानी थी। लक्ष्मणगढ़ के पास यात्रा ने विश्राम लिया लक्ष्मणगढ़ में सरपंच दशरथ सिंह के घर पर बैठे थे तभी सामने लोडेड कट्टा लेकर एक युवक घुसा। उस युवक ने हमारे साथ चल रहे बलवीर सिंह तोमर पार्षद के बेटे के ऊपर कट्टा निकालकर फायर करने की कोशिश की, तभी आसपास मौजूद लोगों ने उस लड़के को पकड़ लिया। कट्टा छीनने के प्रयास में हमारे एक साथी छोटू तोमर की उंगली में चोट लग गई। इसके बाद मैंने एसपी को फोन करके घटना की जानकारी दी। कट्टे से फायर करने वाले शख्स का नाम जीतू गुर्जर बताया जा रहा है हालांकि अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। नेता प्रतिपक्ष की यात्रा में फायरिंग के प्रयास की घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्वालियर और भिंड जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता महाराजपुरा थाने पहुंचे हैं।
ग्वालियर जिले में सुरक्षा में हुई लापरवाही
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भिंड जिले की सीमा तक यात्रा में पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था थी लेकिन ग्वालियर जिले में काेई व्यवस्था नहीं थी। आज ईश्वर की कृपा और लोगों की सजगता से बड़ी घटना बच गई। गृहमंत्री का गृह जिला होने के बावजूद कानून व्यवस्था चौपट है।
Source link