Chhattisgarh

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

महासमुंद । शासकीय पॉलीटेक्निक महासमुंद के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में मतदाताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी एस. आलोक के निर्देशानुसार एवं संस्था के प्राचार्य श्रीमती चंद्रिका विश्वकर्मा के मार्गदर्शन व संस्था नोडल अधिकारी सालिक राम ढीमर के सहयोग से संस्था के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक द्वारा नवीन मतदाताओं में शत प्रतिशत मतदान हेतु एक-एक वोट के महत्व को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समझाया गया। साथ ही संस्था परिसर से ग्राम बारोंडाबाजार में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई तथा संस्था के प्राचार्य द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाकर 26 अप्रैल को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में संस्था के समस्त अधिकारी-कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button