Chhattisgarh

CG BREAKING : फंदे पर लटकती मिली युवक की लाश, सुसाइड नोट और रिवाल्वर बरामद….

सूरजपुर, 29 जून I जिले के आदित्य होटल के बंद कमरे में एक युवक की फंदे पर लटकती लाश मिली है, शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा ही कि, युवक हंसराज अग्रवाल की महज 24 घण्टों में शादी होने वाली थी.

जानकारी अनुसार, बुधवार की सुबह से ही हंसराज घर से बिना कुछ कहे कहीं चला गया था. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद उन्हें पता चला कि उसने तिलसिंवा स्थित होटल आदित्य में एक कमरा बुक कराया हुआ है, परिजनों ने जब उस कमरे पर जाकर देखा तो कमरा अंदर से बंद था.

किसी तरह खिड़की से देखने पर युवक का शव फांसी पर झूलता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने होटल के कमरे की जांच शुरू कर दी है.

शव के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट और एक रिवाल्वर भी मिला है. बरहाल इस पूरे मामले में अभी पुलिस कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है और सभी पहलुओं पर जांच करने की बात कर रही है ।

Related Articles

Back to top button