नीमच में मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस कार्यक्रम: प्रदेश के यश गान पर आधारित लोकगीतों और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Neemuch
- But Folk Songs And Colorful Cultural Programs Based On The Anthem Of Madhya Pradesh, Rewarded Cultural Presentations By The MLA And District Panchayat President.
नीमचएक घंटा पहले
मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस दिवस के तहत आयोजित समारोह किया गया। नीमच के टाउन हॉल पर जिला प्रशासन द्वारा नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, जावद विधायक प्रतिनिधि सचिन गोखरू, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, जनपद अध्यक्ष शारदा धनगर, गोपाल चारण एवं अन्य जनप्रतिनिधियों कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एसपी सूरज कुमार वर्मा, एडीएम नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में स्थापना दिवस समारोह के तहत मंगलवार को देर शाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र- छात्राओं ने मध्य प्रदेश के यश गान पर आधारित रंगारंग प्रस्तुतियां दी कार्यक्रम की शुरुआत मध्यप्रदेश गान के साथ हुई।
तत्पश्चात सीएम राइज स्कूल की छात्राओं ने आयो रे शुभ दिन आयो रे प्रस्तुत किया कार्यक्रम में नीमच के दिनेश कनेरिया के दल ने ऊर्जा साक्षरता बिजली बचाओ पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कीया, जिसे उपस्थितजनों ने खूब सराहा,ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल कनावटी की छात्राओं ने देश की महान वीर नारियों पर आधारित प्रस्तुति दी जिसका उपस्थित जनों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।

प्रदेश की जनजाति लोक संस्कृति पर आधारित प्रस्तुति महुआ झरे रे महुआ झरे को भी दर्शकों ने खूब सराहा । शासकीय उमावि सीआरपीएफ नीमच की छात्राओं द्वारा लोकनृत्य काल्यो कूद पड्यो रे कुआं में प्रस्तुत किया शासकीय उमावि नीमच की छात्राओं द्वारा मध्यप्रदेश गान पर आधारित शानदार प्रस्तुति दी जिसे उपस्थित जनों ने खूब सराहा और करतल ध्वनि से स्वागत किया।
मंदसौर की मालवी लोक कलाकार अल्पना रानी गांधी के दल ने मालवी लोकगीत प्रस्तुत किए, ललिता आर्य ने स्वरचित मध्य प्रदेश के यश गान पर आधारित मालवी कविता प्रस्तुत की।
समारोह में अतिथियों द्वारा प्रस्तुति देने वाले सभी छात्राओं कलाकारों के दलों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर जिला प्रशासन की ओर से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अतिथियों का पुष्प हारो से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर संजय जोशी एवं डॉक्टर बीना चौधरी ने किया अंत में अतिरिक्त सीईओ अरविंद कुमार डामोर ने सभी का आभार माना।

Source link