नीमच आएंगे शिया दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु: डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब आज अल्प समय के लिए प्रवास पर

[ad_1]

नीमच20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शिया दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब आज शाम अल्प समय के लिए नीमच तशरीफ ला रहे हैं।

दाऊदी बोहरा समाज की संस्थाओं द्वारा जनाब आमिल साहब जोएब भाई बड़वानी वाला के नेतृत्व में आपके भव्य स्वागत की व्यापक तैयारियां की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आप भिंडर से रतलाम जाते वक्त नीमच-भोलियावास बायपास के आगे स्थित हकीमी रोप इंडस्ट्री कुछ देर रुक कर अपने अनुयायियों को दीदार का शरफ देंगे और आशीर्वाद प्रदान करेंगे।

यहां से आप मंदसौर, जावरा होते हुए रतलाम से ट्रेन के माध्यम से सूरत के लिए तशरीफ ले जाएंगे। नीमच बोहरा समाज के लोग अपने धर्मगुरू डॉ सैयदना साहब का पलक पावडे बिछा कर स्वागत करने को भावनात्मक रूप से खुलूसो अकीदत के साथ तैयार हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button