निशुल्क मोतियाबिंद जांच और ऑपरेशन शिविर आयोजित: 210 मरीजों की जांच, 52 ऑपरेशन के लिए हुआ चयन

[ad_1]
आगर मालवा36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आगर मालवा के रोटरी इंटरनेशनल क्लब ने संकरा में इंदौर के सहयोग से रविवार को दी शेफर्ड हायर सेकेंडरी स्कूल में निशुल्क मोतियाबिंद जांच और ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया। शिविर में 210 मरीजों की आंखों की जांच की गई, जिसमें से 52 लोगों को मोतियाबिंद होने पर उनका चयन निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए किया गया।
शिविर में संकरा आई सेंटर इंदौर के डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की मोतियाबिंद की जांच की, साथ ही मरीजों के ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच भी की गई। जांच में मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए पाए गए 52 मरीजों को बस द्वारा इंदौर भेजा गया। रोटरी इंटरनेशनल क्लब आगर के प्रेसिडेंट सतीश गहलोत ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में चयनित मरीजों का संकरा आई सेंटर इंदौर में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाएगा एवं 2 दिन बाद उन्हें आगर छोड़ा जाएगा।
Source link