निवाड़ी में 36 स्थानों पर होगी दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना: तहसीलदार ने साफ सफाई रखने का भी दिया आदेश

[ad_1]
निवाड़ी3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

निवाड़ी जिले की थाना कोतवाली परिसर में रविवार को नवदुर्गा महोत्सव के पहले शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान तहसीलदार ने कहा कि माता स्थापना स्थल पर नशीले पदार्थ का सेवन प्रतिबंधित रहेगा। बैठक में माताजी के विसर्जन को लेकर भी चर्चा की गई। इसमें बताया कि निवाड़ी नगर के 36 स्थानों पर मूर्ति स्थापना होगी। समिति सदस्यों को मूर्ति स्थापना स्थल पर सफाई रखने के निर्देश दिए। अनावश्यक रूप से डीजे ना बजाएं।
बैठक में तहसीलदार निकेत चौरसिया ने बताया कि मूर्ति स्थापना स्थल पर नशीले पदार्थों का सेवन प्रतिबंधित रहेगा। मूर्ति विसर्जन के लिए बड़े तालाब पर स्थान चिन्हित किया गया, मूर्ति विसर्जन रात्रि 8 बजे से पहले करना तय किया गया है। बैठक में बड़ी माता मंदिर एवं छोटी माता मंदिर पर महिला पुलिस की तैनाती व नगर में घूम रहे आवारा सुअरों को पकड़ने का सुझाव दिया गया।
इस पर नगर परिषद अध्यक्ष गुलाब अहिरवार ने कहा कि पहले हम सब लोग दृढ़ निश्चय कर लें कि अपने घर के आस-पास कचरा नहीं डालेंगे, ना ही गंदगी फैलाएंगे और हम भी वादा करते हैं कि दो दिन में नगर में सूअर नजर नहीं आएंगे। बैठक में तहसीलदार निकेत चौरसिया, थाना कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र नाथ सिंह, उपयंत्री धर्मेंद्र चौबे, नगर परिषद अध्यक्ष गुलाब अहिरवार, पार्षद महेंद्र दांगी, गजेंद्र राय सहित पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
Source link