निवाड़ी में अतिथि शिक्षकों ने किया प्रदर्शन: नियमितिकरण की मांग को लेकर गांधी चबूतरे पर दिया धरना, कहा- हमारा भविष्य सुरक्षित नहीं

[ad_1]
निवाड़ी20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नियमितीकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों ने निवाड़ी के गांधी चबूतरे पर धरना प्रदर्शन किया। इसमें क्षेत्र के समस्त अतिथि शिक्षक मौजूद रहे। प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों का कहना है कि उनका भविष्य सुरक्षित नहीं है। इस दौरान अतिथि शिक्षक संघ के निवाड़ी जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सविता ने बताया कि विधायक अनिल जैन हमें आठ साल से आश्वासन दे रहे है कि आपकी मुलाकात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कराएंगे।
लेकिन आज तक नहीं कराई। अतिथि शिक्षकों की मुख्य मांग है कि विभागीय परीक्षा आयोजित कराई जाए। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि हम कई सालों से स्कूलों में पढ़ा रहे है, इसके बाद भी हमें सबसे कम मानदेय दिया जा रहा है। अन्य राज्यों की सरकारों ने अपने राज्यों के अतिथि शिक्षकों को नियमित कर उनका भविष्य सुरक्षित कर दिया है, लेकिन मध्यप्रदेश सरकार ने अतिथि शिक्षकों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए।
अतिथि शिक्षकों ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमें कहा था कि आपका भविष्य सुरक्षित करेंगे और विभागीय परीक्षा लेंगे, लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ। हजारों अतिथि शिक्षकों को नियमित भर्ती से बाहर कर दिया गया। अतिथि शिक्षकों की मांग है कि विभागीय परीक्षा आयोजित करें और उन्हें नियमित करें। बहरहाल मांगें पूरी नहीं होने पर अतिथि शिक्षकों ने बार-बार धरना प्रदर्शन करने की बात कही है।

Source link