निवाड़ी पुलिस की सराहनीय पहल: लोगों को नशे से बचाने के लिए ले रही आयोजनों का सहारा, निवाड़ी पुलिस ने पृथ्वीपुर स्टेडियम में लगाई नशा मुक्ति दौड़

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Niwari
- Taking Support Of Events To Save People From Drug Addiction, Niwari Police Organized Drug De addiction Race At Prithvipur Stadium
निवाड़ी40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नशे की बुरी लत से लोगों को बचाने के लिए निवाड़ी जिले की पुलिस आयोजन कर रही है। रविवार को निवाड़ी थाना पुलिस कबड्डी प्रतियोगिता में पहुंच गई और वहां खिलाड़ियों के माध्यम से लोगों को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई। वहीं टहरका थाना प्रभारी पुलिसकर्मियों समेत भागवत कथा में पहुंचे, यहां भी सभी लोगों को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई। वहीं पृथ्वीपुर पुलिस राठौर स्टेडियम पहुंची और यहां भी लोगों को शपथ दिलाई।
युवाओं को नशे की लत से बचाने और नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने से लेकर कारोबार में लिप्त अपराधियों के खिलाफ निवाड़ी पुलिस कठोर कार्रवाई कर रही है। निवाड़ी पुलिस लगातार नए-नए तरीके अपना कर लोगों को जागरूक कर रही है। खेलकूद और धार्मिक आयोजनों में शामिल होने वाले लोगों को नशे के संबंध में जागरूक करके नशा मुक्ति अभियान के लिए जारी किए गए पुलिस हेल्पलाइन नंबर का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना प्रभारी निवाड़ी ने कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी देखने आए हुए दर्शकों को नशा मुक्ति के बारे में जागरूक किया गया। सभी को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया, साथ ही कबड्डी खिलाड़ियों के माध्यम से लोगों तक यह संदेश भी पहुंचाया कि शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए नशे से दूर रहना आवश्यक है।
भागवत कथा और स्टेडियम में भी पहुंची पुलिस
थाना प्रभारी टहरका द्वारा कस्बे में भागवत कथा में शामिल हुए लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया और उन्हें नशामुक्ति की शपथ दिलाई। सभी को अपने परिवार के सदस्यों अपने बच्चों पड़ोसियों आदि को नशे के कारोबार से दूर रहने के लिए जागरूक करने की बात भी थाना प्रभारी टहरका ने की। पृथ्वीपुर के राठौर स्टेडियम में एसडीओपी पृथ्वीपुर संतोष पटेल ने नशा मुक्ति दौड़ का आयोजन किया। इसमें छात्र व छात्राओं ने नशा मुक्ति का बैनर लेकर एसडीओपी व पुलिस के साथ मिलकर 100 मीटर की दौड़ लगाई।
इस दौरान युवाओं ने जोश दिखाते हुए नशा मुक्ति देश की शक्ति के नारे लगाए। दौड़ के बाद बच्चों ने शेर ओ शायरी, कविता व गीतों के माध्यम से नशा मुक्ति का प्रचार प्रसार किया। तेज दौड़नी वाली छात्रा ने कहा कि मैं उसी से शादी करूंगी, जो शराब नहीं पीता हो। जिसका परिवार नशे से कोसों दूर रहता हो। इस दौरान एक लड़के ने सुनाया कि जो शराब पीकर बीबी बच्चों को सतायेगा, मरने के बाद भगवान उसे मुर्गा बनाएगा। एक बच्ची ने गाया कि पापा जीना है तो शराब मत पीना।


Source link