निवाड़ी के बुजुर्ग मतदाता सम्मानित: 103 साल की धन्नो मानसिंह यादव काे घर पहुंचकर दिया प्रशस्ति पत्र

[ad_1]

निवाड़ी39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत निर्वाचन आयोग ऐसे मतदाताओं को सम्मानित कर रहा है, जिनकी उम्र 100 वर्ष से अधिक है। उन्होंने विपरीत परिस्तिथियों में भी मतदान कर लोकतंत्र में आहुति दी। निवाड़ी जिले में भी एक महिला का सम्मान किया गया, जिन्होंने 103 साल की उम्र में मतदान किया।

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी प्रशंसा पत्र में आभार व्यक्त करते हुए लिखा कि आपके जैसे उत्तरदायी ज्येष्ठ मतदाताओं के कारण ही हम एक लोकतंत्र के रूप में दुनिया में फल-फूल रहे हैं। आगे बढ़ रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार को धन्नो मानसिंह यादव को सम्मानित किया है। तहसीलदार ओरछा संदीप शर्मा ने घर पहुंच उनको सम्मानित किया। निवाड़ी जिले के गांव मडोर में रहने वाली धन्नो 103 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी हैं। पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

देश की निर्वाचन प्रक्रिया में उनके निरंतर योगदान को लेकर निर्वाचन आयोग को बहुत खुशी हुई। इसी को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। निर्वाचन आयोग के अधिकारी उनके घर पहुंचे और शॉल ओढ़ाकर उनके दीर्धायु जीवन की कामना की। निर्वाचन आयोग ने इस दौरान 40% से अधिक निशक्तता वाले दिव्यांग मतदाताओं को भी सम्मानित किया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button