निवाड़ी की आन्या ने जीता गोल्ड: राज्य स्तरीय रोलबॉल प्रतियोगिता में लहराया परचम, नेशनल प्रतियोगिता में रहेंगी MP टीम का हिस्सा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Niwari
- The Flag Waved In The State Level Rollball Competition, Will Be Part Of The MP Team In The National Competition
निवाड़ी4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

राज्य स्तरीय रोलबॉल प्रतियोगिता में निवाड़ी की बेटी ने गोल्ड मेडल जीतकर पूरे प्रदेश को गौरवांवित किया है। इन होनहार बेटी का नाम आन्या मिश्रा है जो कि निवाड़ी में पदस्थ खनिज इंस्पेक्टर अजय मिश्रा और प्रियंवदा मिश्रा की पुत्री हैं। आन्या शहर के डीपीएस स्कूल की होनहार छात्रा हैं। वो रोलबॉल, स्केटिंग सहित अन्य खेलों में माहिर तो है ही साथ ही पढ़ाई में भी अव्वल हैं।
इंदौर में हुई रोलबॉल प्रतियोगिता में निवाड़ी की आन्या ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है। इसके साथ ही उनका चयन आगामी 16 से 18 दिसंबर तक विशाखापट्टनम में होने जा रही नेशनल रोलबॉल प्रतियोगिता के लिए भी किया गया है। इस प्रतियोगिता में वे मध्यप्रदेश की टीम का हिस्सा रहेंगी। आन्या के माता-पिता, स्कूल प्रबंधन, रिश्तेदारों, मित्रों और शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए आन्या ने कहा कि उनके माता-पिता पढ़ाई के साथ खेल तथा अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करते हैं।
उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता के साथ स्कूल प्रबंधन को दिया है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों आन्या ने दमोह जिले में आयोजित संभाग स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिगता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उनका चयन राज्य स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है।



Source link