निवाड़ी का नन्हा चित्रकार: यूट्यूब से सीखा स्केच बनाना, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, कलेक्टर, एसपी सहित कई लोगों की बनाई तस्वीर

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Niwari
- Learned To Sketch From YouTube, Made A Picture Of Many People Including Prime Minister, Chief Minister, Collector, SP
निवाड़ी11 मिनट पहले
तकनीक का सही इस्तेमाल किया जाए तो वो फायदेमंद साबित हो सकती है। निवाड़ी के एक 14 साल के बच्चे ने यह साबित कर दिखाया है। इस बच्चे में चित्रकारी का जुनून बचपन से ही था, जैसे-जैसे वह बड़ा हुआ तकनीकी ज्ञान हुआ वो और परिपक्व होता गया। बच्चे को परिपक्व बनाने में यूट्यूब का खास योगदान रहा। यूट्यूब की मदद से ही इस बच्चे ने स्केच बनाना सिखा।
हम बात कर रहे है निवाड़ी के वार्ड 5 में रहने वाले 14 साल के चित्रकार सिद्धार्थ बौद्ध की। सिद्धार्थ बौद्ध 8वीं क्लास में पढ़ते है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जैसे महान नेताओं की तस्वीर बनाई है। सिद्धार्थ के पिता विनोद बौद्ध का कहना है कि सिद्धार्थ को बचपन से ही इसका शौक था। समय के साथ उसने शौक उसका जुनून बन गया।

यूट्यूब से सीखी कला
सिद्धार्थ ने बताया कि उन्होंने इस कला को यूट्यूब से सीखी है। निरंतर अभ्यास से उन्होंने अपने आप को इस काबिल बनाया है कि आज वो किसी की भी हूबहू तस्वीर उकेर सकते है। सिद्धार्थ अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, निवाड़ी कलेक्टर तरूण भटनागर और पूर्व कलेक्टर्स की भी तस्वीर बना चुके है।
उन्होंने भाभीजी घर पर है के कलाकार हप्पू सिंह और निवाड़ी एसपी तुषारकांत विद्यार्थी की तस्वीर कागज पर उकेरी है। सिद्धार्थ जब आठ साल के थे तब से वो इसका अभ्यास निरंतर करते आ रहे है। सिद्धार्थ ने कहा कि इस काम में उन्हें उनके माता-पिता का पूर्ण सहयोग मिला। उनका कहना है कि हमारे परिजनों ने हमारी चित्रकारी की कला को प्रोत्साहित किया।

तिन से चार दिन में बनता है स्केच
सिद्धार्थ ने बताया कि एक तस्वीर बनाने में उन्हें तीन से चार दिन का समय लगता है। महंगी पेंसिलों का उपयोग इस कला में होता है। इसकी प्रशंसा संपूर्ण क्षेत्र में की गई है और राष्ट्रीय पर्व पर नगर के इस होनहार कलाकार को सम्मानित भी किया जा चुका है।

Source link