निवाड़ी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने की खुदकुशी: कन्या स्कूल टेहरका के प्राचार्य ने खाया जहर, परिजनों ने अफसरों पर लगाए प्रताड़ना के आरोप

निवाड़ी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को खुदकुशी कर ली। उनका शव वेयर हाउस गोदाम के सामने पहाड़ी पर पड़ा मिला। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टेहरका के प्राचार्य पीएल अहिरवार ने सल्फास खाकर जान दे दी। परिजनों ने विभाग के अफसरों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। पीएल अहिरवार एक साल बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे।

पीएल अहिरवार के बेटे आकाश ने बताया कि वे बुधवार सुबह करीब 9 बजे वे घर से आवश्यक कार्य की बोलकर बाइक से गए थे। दो घंटे तक वापस नहीं आए तो पता किया। इस बीच रेलवे स्टेशन मार्ग पर वेयर हाउस के सामने झाड़ियों में शव पड़े होने की सूचना मिली, मौके पर जाकर देखा तो मेरे पिताजी ही थे। तत्काल पुलिस को सूचना दी। उनका शव वेयर हाउस गोदाम के सामने पहाड़ी पर पड़ा होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है।

शव के पास मिली सल्फास की डिब्बी

सूचना मिलने पर शिक्षा विभाग एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का स्टाफ सहित सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीएल अहिरवार के बेटे आकाश का आरोप है कि पिता को विभाग के ही कुछ लोगों के द्वारा अनावश्यक प्रताड़ित किया जा रहा था। उन पर ज्यादा काम लाद दिया था, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली। आकाश ने कोतवाली थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। विवेचना कर रहे सहायक उपनिरीक्षक केसी परते ने बताया कि शव के सल्फास की डिब्बी भी बरामद हुई है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

Related Articles

Back to top button