निवाड़ी जिले की उपलब्धि: डाटा क्वालिटी व ऑनलाइन एंट्री में थाने अव्वल, साल में पांचवी बार प्रदेश में प्रथम

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Niwari
  • Niwari Police Station Tops In Data Quality And Online Entry, First In The State For The Fifth Time In A Year

निवाड़ी34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

निवाड़ी ने सीसीटीएनएस कार्य में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जुलाई-अगस्त में ऑनलाइन डाटा फीडिंग में यह उपलब्धि हासिल की है। ऐसा साल में यह पांचवी बार हुआ है। इसके अलावा निवाड़ी जिले के थाने डाटा क्वालिटी में भी प्रदेश में अव्वल रहे हैं। आईसीजेएस पोर्टल पर आपराधिक रिकार्ड सर्च में भी जिला बेहतर हुआ है। एसपी कार्यालय में होने वाली सीसीटीएनएस की बैठक में यह जानकारी दी गई।

निवाड़ी एसपी तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देशन में सीसीटीएनएस कार्य की गुणवत्ता में सुधार को लेकर हर माह बैठक होती है। एएसपी सुरेन्द्र पाल सिंह डावर के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर की जा रही कार्रवाई में जांच अधिकारी द्वारा प्रत्येक प्रकरण में घटना स्थल के वास्तविक अक्षांश देशांतर को 24 घंटे में सीसीटीएनएस पर अपलोड किया है। इसके साथ ही गुमशुदगी, गिरफ्तार व्यक्ति, मर्ग आदि में 100 प्रतिशत फोटो अपलोड करना, अपराध में प्रकरण और थाना स्तर पर की जा रही कार्रवाई को लगातार समय पर सिंक करने के लिए निर्देशित करने का यह सफल परिणाम है।

सभी थानों को किया पुरस्कृत

निवाड़ी जिले में हो रहे अपराध, मर्ग, गुम इंसान के पंजीकरण में अपराधी, पीड़ित, शिकायतकर्ता की वास्तविक जानकारी को अधिक से अधिक मापदंडों में भरा जा रहा है। इसी का परिणाम है कि जिला निवाड़ी अन्य जिलों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। इस प्रदर्शन को बरकरार रखने के लिए एसपी तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा प्रत्येक माह सीसीटीएनएस आपॅरेटरों की मीटिंग आयोजित करते हैं। इस दौरान मुख्यालय से प्राप्त रैंकिंग के पैरामीटर पर सीसीटीएनएस ऑपरेटरों से चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया जाता है। इस माह भी एसपी कर्यालय में सीसीटीएनएस ऑपरेटरों की मीटिंग की गई थी, इसमें जिले के सभी थाने को नकद इनाम से पुरस्कृत किया गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button