निलंबित शिक्षकों की बहाली की मांग: मंत्री के कार्यक्रम से अनुपस्थित रहने पर 6 शिक्षक हुए थे सस्पेंड

[ad_1]

बैतूलएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन संघ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर निलंबित शिक्षकों को बहाल करने की मांग की है। जिलाध्यक्ष रवि सरनेकर, भीम धोटे, लीलाधर नागले ने बताया कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर तहसील कार्यालय के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रभारी मंत्री को शांतिपूर्वक ज्ञापन सौंपा था। जिसकी पूर्व सूचना एसडीएम कार्यालय मुलताई को भी दी जा चुकी थी। बावजूद इसके पदाधिकारियों के खिलाफ प्रशासन के द्वारा निलंबन की कार्रवाई की है। सरनेकर ने कहा कि शिक्षकों पर यह कार्रवाई निंदनीय है। मदन लाल ढडोरे आम अध्यापक संघ जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कटारे, आदर्श शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई शास. हायर सेकेण्ड्री स्कूल (संकुल) के अंतर्गत शासकीय सुभाष हायर सैकेंड्री कोठी बाजार बैतूल में कार्यरत पद को जालजासी कर रिक्त बताया गया। इस पर कार्रवाई करने की जगह संगठन के पदाधिकारियों के खिलाफ तानाशाही रवैया अपनाते हुए निलंबन की कार्रवाई की है। उन्होंने पदाधिकारियों का निलंबन निरस्त करने के निर्देश जारी करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में भीम धोटे राज्य अध्यापक संघ बैतूल, मदन लाल डढोरे आम अध्यापक संघ, पंजाब गायकवाड, शैलेंद्र बिहारिया, नीरज गल्फट, गोपाल बिहारे, रवि सरनेकर, पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन बैतूल, राजेंद्र कटारे आदर्श शिक्षक संघ बैतूल आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button