Chhattisgarh

CRIME NEWS : 24 घंटे में तीन आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ लाख की मिक्सर मशीन चोरी का है आरोपी

जगदलपुर I शहर के केंद्रीय विद्यालय के पास से एक मिक्सर मशीन चोरी हो गई। सुबह काम करने के लिए आए मजदूरों ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी की गई मिक्सर मशीन को भी बरामद किया।

बताया जा रहा है कि 19 सितंबर को प्रार्थी गिरिजेश शुक्ल 44 वर्ष निवासी सिंधी कालोनी ने थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में कहा गया कि केंद्रीय विद्यालय के बगल में माही नाहटा का मकान निर्माण कार्य चल रहा था। जिसके निर्माण के लिए मिक्सर मशीन लगी हुई थी। इस मशीन की कीमत एक लाख 50 हजार रुपये है। जिसको चोरों ने ताला तोड़कर चुरा लिया।  प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर जांच में भाग लिया। जांच के दौरान संदेह के आधार पर टीमों के द्वारा तीन व्यक्तियों की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पूछताछ करने पर अपना नाम बबलू बघेल, सूरज मंडावी और आकाश दास निवासी जगदलपुर का रहना वाला बताया। आगे बताया कि केंद्रीय विद्यालय के बगल में माही नाहटा के पास खड़े किये मिक्सर मशीन जिसके आसपास कोई नहीं था। जिसे मौका देखकर चोरों ने चुरा लिया। मशीन को भवानी चौक के अंदर गली रोड के पास खड़ा किया था। आरोपियो के द्वारा चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियो के पास से मिक्सर मशीन बरामद कर ली गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है। 

ये हैं आरोपी


बबलू बघेल पिता स्व. टिल्लू बघेल  25 वर्ष निवासी मां भवानी चौक कुम्हारपारा
सूरज मंडावी पिता स्व. संवर्धन मंडावी 20 वर्ष निवासी कोसा सेंटर के पीछे कुम्हारपारा
आकाश दास पिता बिरजू उर्फ आनंद दास 21 वर्ष निवासी मां भवानी चौक कुम्हारपारा

Related Articles

Back to top button