निर्वाचन आयोग ने किया पंजीकृत: 18 साल पूरा करने वाले युवा भी कर सकेंगे मतदान

[ad_1]
विदिशा4 घंटे पहले
युवा पहले 18 साल पूरे होने के बाद मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के पात्र होते थे। 1 जनवरी के बाद 18 साल के होने वालों को मतदाता के रूप में पंजीकरण के लिए पूरे एक साल तक का इंतजार करना पड़ता था। लेकिन 2023 में होने वाल चुनावों में कोई भी युवा मतदान से वंचित ना रहे इसके लिए निर्वाचन आयोग ने उन युवाओं को भी पंजीकृत किया है। जिनकी उम्र 1 जनवरी 2023 तक 18 साल की होगी।
1 जनवरी 2023 को जो युवा 18 साल के हो रहे हैं वह आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने से वंचित न हो। इसके लिए प्रशासन ने इन लोगों के नाम जोडने के अधिकारियों और कर्मचारियों को लगा रखा है। जिसके बाद मतदाता की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। बताया गया कि इसके वाद वोटर लिस्ट में नाम नहीं जुड़ पाएंगे। यह प्रक्रिया हर पोलिंग वूथ के अलावा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और एसडीएम कार्यालय में यह प्रक्रिया चल रही है।
एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा ने बताया कि तैयार की जा रही मतदाता सूची 5 जनवरी 2023 को अंतिम रूप से प्रकाशित की जाएगी इसी सूची के आधार पर 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे । उसी प्रक्रिया के तहत राजनीतिक दलों के सदस्यों के साथ बैठक भी की जा रही। जिससे राजनीतिक दल के लोग अपने अपने क्षेत्रों में अगर कोई युवा मतदाता सूची में छूट गया है तो उसका नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं।
Source link