निरीक्षण: स्मार्ट रोड-2 में फिलिंग- गड्‌ढे जैसी 94 कमियां, इन्हें 15 दिन में दूर करें

[ad_1]

सागर26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • स्मार्ट सिटी के ईडी शुक्ला ने विभिन्न प्रोजेक्ट की प्रगति देखी

सिविल लाइन से तहसीली होते हुए तिली चौराहा तक की जो सड़क है, उसका काम तो लगभग पूरा हो गया है। परंतु इसमें अभी भी छोटी- बड़ी 94 कमियां हैं। ये सभी चिह्नित की जा चुकी हैं। इन्हें प्राथमिकता से दूर करें। मसलन, कहीं सड़क का कोई हिस्सा रह गया है, वहां निर्माण कर उसे पूरा कर दें। जहां फिलिंग होना है। जहां कोई गड्ढा है, वहां कांक्रीट करते हुए काम पूरा करें। ताकि इसका काम पूरा हो सके। जिससे शहरवासियों को निर्बाध आवागमन की सुविधा मिले। यह निर्देश स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ चंद्रशेखर शुक्ला ने रविवार को दिए। वे स्मार्ट सिटी के इंजीनियर्स के साथ इन्क्यूबेशन सेंटर बिल्डिंग, ओल्ड आरटीओ कैंपस, लाखा बंजारा झील, संजय ड्राइव सड़क, ओल्ड एज होम, ट्रांसपोर्ट नगर एंड मैकेनिक्स काम्प्लेक्स सहित स्मार्ट सिटी के विभिन्न परियोजना कार्यों का स्थल निरीक्षण कर रहे थे।

उन्होंने कहा ट्रांसपोर्ट नगर में शहर में आने-जाने वाले भारी वाहनों के साथ ही उनके चालकों, गाड़ी मालिकों सहित अन्य नागरिकों की आवाजाही भी बढ़ेगी। लिहाजा, यहां पानी व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, सीवेज सिस्टम आदि भी महत्वपूर्ण हैं। इन सभी व्यवस्थाओं को प्राथमिकता से पूरा कराएं। ट्रांसपोर्ट नगर एंड मैकेनिक्स काम्प्लेक्स में ओवरहेड टैंक का भी निर्माण कराएं ताकि आवश्यकतानुसार स्वच्छ जल आपूर्ति की जा सके। यहां स्टॉर्म वाटर एंड ड्रेनेज सिस्टम का भी ध्यान रखें। इन्क्यूबेशन सेंटर बिल्डिंग व ओल्ड आरटीओ कैंपस में प्लांटेशन व पार्क के लिए चिन्हित स्थानों के पास स्थल उपलब्धता के अनुसार बैंच आदि लगाकर व्यवस्थित सिटिंग एरिया डेवलप करें। ताकि यहां आने वाले आगंतुक इस सुव्यवस्थित व सुंदर कैंपस में अपना कार्य होने तक आराम से समय गुजार सकें।

उन्हें बैठने की उत्तम व्यवस्था मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा बेहतर कलर कॉम्बिनेशन के साथ फसाड लाइटिंग आदि से बिल्डिंग को आकर्षक बनाएं। उन्होंने राजघाट रोड पर न्यू आरटीओ के पास बनाए जा रहे वृद्धाश्रम एवं बस स्टैंड का भी निरीक्षण किया और कार्य की बेहतर गुणवत्ता को जांचने के लिए फ्लाइएश ब्लॉक की स्ट्रेंथ भी चेक कराई। उन्होंने कहा सभी प्रोजेक्ट इंचार्ज एवं पीएमसी के एक्सपर्ट व इंजीनियर लगातार साइटों की निगरानी करें व कार्य में गति लाएं। सभी परियोजनाओं में विद्युत संबंधी कार्यों को भी शीघ्रता से कराएं। उन्होंने लाखा बंजारा झील में बनाई जा रही पाथ-वे की झील साइड आंतरिक बाउंड्री वॉल के निर्माण का भी जायजा लिया और पाथ-वे सहित शेष सभी कार्यों को गति से पूरा करने के निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button