शहडोल-अनूपपुर सांसद के घर चोरी: हिमाद्री सिंह के घर से सोने के जेवर और चांदी के बर्तन ले गए बदमाश

[ad_1]

अनूपपुर18 मिनट पहले

शहडोल-अनूपपुर सांसद हिमाद्री सिंह के घर में लाखों की चोरी हुई है। बदमाश राजेंद्रग्राम स्थित उनके घर से चांदी के बर्तन व सोने के जेवर चुरा ले गए। वारदात के समय सांसद दिल्ली प्रवास पर थी। इसकी शिकायत सांसद के पति ने पुष्पराजगढ़ के राजेंद्रग्राम थाना में की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सांसद पति नरेंद्र मरावी ने थाने में बताया कि एक माह से सांसद हिमाद्रि सिंह दिल्ली प्रवास पर थी। उनके राजेंद्रग्राम स्थित घर पर कोई नहीं था। दिल्ली प्रवास से लौटने पर 18 नवंबर यानी शुक्रवार रात को राजेंद्रग्राम पहुंचे। यहां सांसद को घर में रखी अलमारी खुली मिली। उसमें रखे गहनों के डब्बे से सोने-चांदी के जेवर और सोने-चांदी के बर्तन नहीं मिले। इसके बाद रविवार को थाने में मामला दर्ज करवाया है। सांसद के पति नरेंद्र मरावी ने बताया कि सांसद के दिल्ली प्रवास के दौरान वे भी भालूमाड़ा स्थित आवास पर थे। इस दौरान उनका राजेंद्रग्राम स्थित घर पर जाना नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि दिल्ली जाते समय सांसद अलमारी का ताला खुला छोड़ गई थी

यह सामान चोरी।

चोरी गए सामान में चांदी की एक कटोरी, चांदी का एक गिलास, चांदी का चम्मच, चांदी के चेन, सोने का लॉकेट, सोने की अंगूठी 3, सोने के दो हार, सोने की दो चेन, एक घड़ी सहित कुल 10 तोले सोने का सामान चोरी गया है। इसकी कुल कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रुपए की होगी।

इनका कहना है

सांसद की पति के द्वारा शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

– दयावती मरावी, एसआई थाना राजेन्द्रग्राम।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button